19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह : बच्ची की हत्या मामले में पुटरी गिरफ्तार

परसुडीह : बच्ची की हत्या मामले में पुटरी गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के लटकूगोड़ा गांव में हड़िया नहीं देने पर सात वर्ष की रंजू पूर्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पुटरी सामद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके साथी राजेश सामद की तलाश कर रही है. पुटरी ने पुलिस के […]

परसुडीह : बच्ची की हत्या मामले में पुटरी गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के लटकूगोड़ा गांव में हड़िया नहीं देने पर सात वर्ष की रंजू पूर्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पुटरी सामद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके साथी राजेश सामद की तलाश कर रही है. पुटरी ने पुलिस के समक्ष राजेश के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि राजेश ने गोली चलायी है. पुलिस हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल की तलाश में जुट गयी है. इस मामले में परसुडीह थाना में बच्ची के पिता दुर्गा पूर्ति ने राजेश सामद और पुटरी सामद के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रंजू पूर्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं घायल राज पूर्ति की स्थिति में कुछ सुधार आया है. ——-हत्यारों ने गाड़ी व जमीन देने का लोभ दियापुलिस को दुर्गा ने बताया कि वह पत्नी के साथ हड़िया बेचता है. 17 दिसंबर की रात साढ़े सात बजे दोनों आये और हड़िया मांगने लगे. उसने पैसा मिलने के बाद हड़िया देने की बात कही. इस पर दोनों ने गाली-गलौज की और धमकी देते हुए चले गये. दोबारा साढ़े आठ बजे दोनों बाइक से आये और दरवाजा खटखटाया. उस समय दुर्गा पत्नी व बच्चों के साथ सोया था. दोनों ने गाली गलौज करने के बाद गोली चला दी. गोली रंजू पूर्ति को लगी. वह भागकर बाहर निकले, तो देखा कि राजेश और पुटरी सामद बाहर खड़े हैं. दोनों ने दुर्गा पूर्ति को लालच दिया कि वह घटना की जानकारी किसी को नहीं दे. जमीन और गाड़ी उसके (दुर्गा पूर्ति) नाम कर देंगे. पुलिस के मुताबिक दुर्गा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें