शहीद अमर रहे के लगे जयकारे (दुबे -14)पुलिस लाइन में याद किये गये 1971 के वीर शहीद (फ्लैग)जमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से बुधवार काे गाेलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक के समक्ष समाराेह आयाेजित कर 1971 युद्ध के वीर शहीदाें अाैर सैनिकाें काे याद किया गया. इस दाैरान स्मारक पर माेमबतियां जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भारत माता की जय आैर वीर शहीद अमर रहे के जयकाराें से शहीद स्मारक का क्षेत्र गूंज उठा. इस अवसर पर कर्नल लेफ्टिनेंट केवी नायर ने 1971 के युद्ध के पलाें काे याद करते हुए वहां माैजूद फाैजियाें काे कई अहम जानकारी दी. उन्हाेंने कहा कि नाैजवानाें काे अपने कैरियर के साथ-साथ देश सेवा के उद्देश्य से भी सेना काे ज्वाइन करना चाहिए. परिषद के महासचिव सुशील सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार, बीके सिंह, दीपक सरकार, राजीव रंजन, उत्पल सिन्हा, राजेश कुमार, रमेश राय, सत्येंद्र सिंह, जावेद हुसैन, एके सिंह, अजय सिंह, उमेश शर्मा, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, राजीव कुमार, अवधेश कुमार, नवेंदु गांगुली, एसएन आेझा समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, मातृशक्ति व स्थानीय लाेग शामिल थे.
Advertisement
शहीद अमर रहे के लगे जयकारे (दुबे -14)
शहीद अमर रहे के लगे जयकारे (दुबे -14)पुलिस लाइन में याद किये गये 1971 के वीर शहीद (फ्लैग)जमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से बुधवार काे गाेलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक के समक्ष समाराेह आयाेजित कर 1971 युद्ध के वीर शहीदाें अाैर सैनिकाें काे याद किया गया. इस दाैरान स्मारक पर माेमबतियां जला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement