कोल्हान विश्वविद्यालय की खबर 4तसवीर : 14 सीबीएस 7 व 8- प्रैक्टिकल परीक्षा में मौखिक परीक्षा लेते विशेषज्ञ व उपस्थित विद्यार्थीहो, संथाली व कुड़माली की प्रैक्टिकल परीक्षाप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के पीजी के हो, संथाली व कुड़माली की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार को टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में आयोजित की गयी. परीक्षा में घाटशिला कॉलेज, टाटा कॉलेज व पीजी विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए. सातवां पेपर की परीक्षा में मुख्य रूप से मौखिक के अलावा प्रैक्टिकल कॉपी की भी जांच की गयी. हो भाषा में विशेषज्ञ के रूप में प्रो चंद्र मोहन पाठ पिंगुवा व डॉ जामुन सिंह सोय उपस्थित थे. जबकि कुड़माली में डॉ विजय कुमार मुखर्जी (राम लखन सिंह यादव कॉलेज रांची) व प्रो भुवनेश्वर महतो (एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची) के उपस्थित थे. वहीं संथाली में डॉ दुखिया मुर्मू व प्रो श्याम चरण हेम्ब्रम उपस्थित थे. मौके पर मुख्य रूप से कोल्हान विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय के विभागाध्यक्ष प्रो कारू माझी, प्रो बंसत चाकी व प्रो अर्जुन पूर्ति उपस्थित थे……………..फिजिक्स का डीआरसी आजकोल्हान विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग की ओर से मंगलवार को टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में डीआरसी सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें फिजिक्स में शोध कर रहे शोधार्थी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. उक्त जानकारी फिजिक्स विभाग की ओर से दी गयी………….काशी साहु कॉलेज में तीरंदाजी प्रतियोगिता आज सेप्रतिनिधि, चाईबासाचौथा इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन काशी साहु कॉलेज सरायकेला में आयोजित की गयी है. यह प्रतियोगिता 15 व 16 दिसंबर को आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विवि के डीएसब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन शामिल होंगे……….गणित की प्रैक्टिकल परीक्षा 18 सेप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी गणित की प्रैक्टिकल परीक्षा आगामी 18 दिसंबर को आयोजित की गयी है. परीक्षा में टाटा कॉलेज, पीजी विभाग के विद्यार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 14 दिसंबर को होनी थी इसे रद कर नयी तिथि निकाली गयी है. उक्त जानकारी गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीआर कुईरी ने दी.—–अधिक शुल्क वसूली का ब्योरा मांगाचाईबासा. फॉर्म भरने के लिए एससी-एसटी छात्र छात्राओं से निधार्रित शुल्क से ज्यादा राशि लेने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने टाटा कॉलेज की प्राचार्या से सोमवार को बात की. नगर कार्यालय मंत्री कौशल शर्मा ने बताया है कि एससी-एसटी के छात्रों से फॉर्म भरनेे के लिए निर्धारित 735 रूपये के स्थान पर 1220 रुपये लिये गये है. 485 रुपये किस मद में लिये गये इसकी जानकारी छात्रों ने प्राचार्या से मांगी. प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शुल्क का पूरा ब्याेरा सूचना पट्ट पर लगा दिया जायेगा. मौके पर परिषद के राकेश सिंकू, चाईबासा नगर मंत्री अमित नाग, बाबू कुमार, जितेंद्र प्रधान, हगमेल सिंकू, सुरेंद्र गोप के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोल्हान वश्विवद्यिालय की खबर 4
कोल्हान विश्वविद्यालय की खबर 4तसवीर : 14 सीबीएस 7 व 8- प्रैक्टिकल परीक्षा में मौखिक परीक्षा लेते विशेषज्ञ व उपस्थित विद्यार्थीहो, संथाली व कुड़माली की प्रैक्टिकल परीक्षाप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के पीजी के हो, संथाली व कुड़माली की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार को टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में आयोजित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement