कीताडीह : बूथ नंबर 115 में बोगस वोट को लेकर हंगामा (ऋषि)- पश्चिम कीताडीह, पूर्वी कीताडीह, दक्षिण सुसनीगड़िया, उत्तर सुसनीगड़िया, पश्चिम कालीमाटी, दक्षिण कालीमाटी, उत्तर कालीमाटी, पूर्वी कालीमाटी, गोलपहाड़ी (जिप संख्या-7)संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के कीताडीह बूथ संख्या 115 में मतदान के अंतिम समय बोगस वोट को लेकर हंगामा हो गया. आरोप है कि वहां बिना पर्ची व वोटर कार्ड के वोट डालने दिया जा रहा था. इसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस जवानों ने सभी को वहां से खदेड़ दिया. हालांकि बूथ के बाहर हंगामा होता रहा. वहीं अन्य बूथों पर भी बोगस वोट को लेकर हंगामा हुआ. सुबह से मतदान की गति रही धीमीसुबह में ठंड के कारण बूथों पर लोगों की भीड़ कम थी. कई बूथों पर सुबह में एक भी मतदाता नहीं दिखे. हालांकि इसके बाद बूथों पर लंबी कतार लगनी शुरू हुई. एक दो जगह को छोड़कर बाकी जगहों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. जानकारी के अभाव में घूमते रहे मतदाता कहां व कैसे मतदान करना है, इसकी जानकारी नहीं होने के कारण कई मतदाता पर्चा लेकर घूमते रहे. इससे लोेगों को काफी परेशानी हुई.कई बूथ पर पोलिंग एजेंट की बैठने की व्यवस्था नहीं थीक्षेत्र के कई बूथों का रूम छोटा होने के कारण पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था नहीं थी, वे बाहर जमीन पर बैठकर वोटर लिस्ट का मिलान कर रहे थे. बूथ के पास बैठे एजेंटो को पुलिस ने खदेड़ा पश्चिम कीताडीह विकास भवन में बूथ पर कई लोग मतदाताओं की पर्ची बना रहे थे. इसका वहां के उम्मीदवारों ने विरोध किया. उसके बाद पुलिस जवानों ने उन लोगों को वहां से हटा दिया.मुखिया व पंचायत सदस्य के उम्मीदवार रहे अधिक सक्रिय जिला परिषद से ज्यादा मुखिया व पंचायत सदस्य के उम्मीदवार ज्यादा सक्रिय दिखे. वे लोग सुबह से ही वोटरों को घर से निकाल कर वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कीताडीह : बूथ नंबर 115 में बोगस वोट को लेकर हंगामा (ऋषि)
कीताडीह : बूथ नंबर 115 में बोगस वोट को लेकर हंगामा (ऋषि)- पश्चिम कीताडीह, पूर्वी कीताडीह, दक्षिण सुसनीगड़िया, उत्तर सुसनीगड़िया, पश्चिम कालीमाटी, दक्षिण कालीमाटी, उत्तर कालीमाटी, पूर्वी कालीमाटी, गोलपहाड़ी (जिप संख्या-7)संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के कीताडीह बूथ संख्या 115 में मतदान के अंतिम समय बोगस वोट को लेकर हंगामा हो गया. आरोप है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement