जमशेदपुर: टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को इसी माह से हायर रिस्पांसिबिलिटी एलाउंस (एचआरए) मिलेगा. इससे संबंधित समझौता अप्रैल में ही हो चुका है, लेकिन एकाउंट्स विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर विकसित नहीं किये जाने के कारण मैनुअल ही सारी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.
विभागों में एक्टिंग कर रहे एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के एलाउंस की राशि नवंबर के वेतन के साथ दी जायेगी.
एचआरए को लेकर सभी विभागों से रिक्वीजिशन मंगाया जा चुका है, जिसके आधार पर इसका वैल्यूएशन किया जायेगा. अप्रैल से नवंबर तक के एरियर के संबंध में फैसला नहीं हो सका है. एरियर के लिए कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ेगा.

