15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलीम राजा के गाये भजनों से गूंजेगा राम मंदिर मैदान

सलीम राजा के गाये भजनों से गूंजेगा राम मंदिर मैदान फ्लैग : श्याम सेवा संघ सोनारी राम मंदिर मैदान में 19 को आयोजित करेगा श्याम महोत्सवजमशेदपुर. सोनारी राममंदिर परिसर मैदान में श्री श्याम सेवा संघ की ओर से आगामी 19 दिसंबर को श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जायेगा. जिसे लेकर शुक्रवार को भव्य पंडाल का […]

सलीम राजा के गाये भजनों से गूंजेगा राम मंदिर मैदान फ्लैग : श्याम सेवा संघ सोनारी राम मंदिर मैदान में 19 को आयोजित करेगा श्याम महोत्सवजमशेदपुर. सोनारी राममंदिर परिसर मैदान में श्री श्याम सेवा संघ की ओर से आगामी 19 दिसंबर को श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जायेगा. जिसे लेकर शुक्रवार को भव्य पंडाल का भूमि पूजन हुआ. मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे. 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान अपराह्न 2:00 बजे जूनियर कार्मेल स्कूल, सोनारी से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जो सोनारी के मुख्य मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी. साथ ही श्याम बाबा का भव्य शृंगार कर विधिवत पूजा-अर्चना व छप्पन भोग अर्पण होगा. इस दौरान पहली बार झारखंड पहुंच रहे सलीम राजा, सरिता ओझा एवं लौह नगरी के मनोज पारिख अपने भजनों से श्रोताओं को मुग्ध करेंगे. भूमि पूजन के दौरान अशोक दीवान, राकेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संदीप मित्तल, समीर दीवान, अरविंद अग्रवाल, पिंटू सानी, अमित अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें