पोटका के मतदानकर्मियों को 10 को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सामग्री संवाददाता, जमशेदपुरजिले में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए पोटका प्रखंड के मतदानकर्मियों को नियुक्ति पत्र और मतदान सामग्री 10 दिसंबर और गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के मतदान कर्मियों को 11 दिसंरबर को दिया जायेगा. नियुक्ति पत्र और मतदान सामग्री जमशेदपुर को -ऑपरेटिव कॉलेज प्रागंण में सुबह आठ बजे से दिया जायेगा. कार्मिक कोषांग की ओर नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामग्री वितरण के लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. 1223 पोलिंग पार्टियां तैयार पोटका और जुगसलाइ सह गोलमुरी प्रखंड में चुनाव संपन्न कराने के लिए 1223 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी हैं. जमशेदपुर प्रखंड के लिए 782 और पोटका के लिए 411 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी हैं. जमशेदपुर में मतदान के लिए 711 पोलिंग पार्टियां की जरूरत है. 71 पोलिंग पार्टियां को रिजर्व रखा जायेगा. पोटका प्रखंड में मतदान कराने के लिए 411 पोलिंग पार्टियों की जरूरत पड़ेगी. 30 पोलिंग पार्टियां रिजर्व बनाया गया है. 12 दिसंबर को पोटका व जमशेदपुर प्रखंड में चुनाव होगा. पोटका में कुल 90,858 मतदाता हैं. यहां कुल 401 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जमशेदपुर में 1,49,132 मतदाता हैं, जो 711 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. मतदाताओं के बीच परचा का वितरण चुनाव के लिए मतदाताओं में परची वितरण शुरू कर दिया गया है. अब तक पोटका में 63782 और जमशेदपुर प्रखंड के 104988 मतदाताओं के बीच परचा का वितरण किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पोटका के मतदानकर्मियों को 10 को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सामग्री
पोटका के मतदानकर्मियों को 10 को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सामग्री संवाददाता, जमशेदपुरजिले में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए पोटका प्रखंड के मतदानकर्मियों को नियुक्ति पत्र और मतदान सामग्री 10 दिसंबर और गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के मतदान कर्मियों को 11 दिसंरबर को दिया जायेगा. नियुक्ति पत्र और मतदान सामग्री जमशेदपुर को -ऑपरेटिव कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement