20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: फर्जीवाड़ा, दो वोटर कार्ड का एक ही नंबर

प्रभात खबर एक्सक्लूसिव अब तक बंट चुकाहै हजारों पहचान पत्र साकची, मानगो, जुगसलाई बिष्टुपुर में सक्रिय है गिरोह ।। अशोक झा ।। जमशेदपुर:वोटर कार्ड का एक ही नंबर दो-दो व्यक्तियों को जारी करने का मामला प्रकाश में आया है. एक ही नंबर जारी करने में अधिकारियों से चूक हुई या प्रशासन की कार्यप्रणाली के समानांतर […]

प्रभात खबर एक्सक्लूसिव

अब तक बंट चुकाहै हजारों पहचान पत्र
साकची, मानगो, जुगसलाई बिष्टुपुर में सक्रिय है गिरोह

।। अशोक झा ।।
जमशेदपुर:वोटर कार्ड का एक ही नंबर दो-दो व्यक्तियों को जारी करने का मामला प्रकाश में आया है. एक ही नंबर जारी करने में अधिकारियों से चूक हुई या प्रशासन की कार्यप्रणाली के समानांतर चल रही व्यवस्था से फर्जी वोटर कार्ड बनाये गये हैं, यह जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा. चर्चा है कि एक बड़ा गिरोह फर्जी वोटर कार्ड बनाने में सक्रिय है. ह्यप्रभात खबरह्ण को मिले साक्ष्य के मुताबिक बिष्टुपुर ओम टावर निवासी सचदेव परिवार और उनके रिश्तेदार सचदेवा परिवार को वोटर कार्ड का एक ही नंबर आवंटित किया गया है. दस्तावेज के अनुसार सचदेवा परिवार के सदस्यों का नाम 2006 से आगामी वर्षों में जारी मतदाता सूची में अंकित है. इसी बीच अप्रैल 2008 को सचदेव परिवार को मतदाता पहचान पत्र जारी किया गया. जिसमें वोटर कार्ड का नंबर समान है, लेकिन आगे के किसी वर्ष में उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. यानी मिलते-जुलते नामों पर फर्जी वोटर लिस्ट बनवा दिया गया. सचदेव परिवार का कहना है कि उन्होंने मतदान केंद्र में वोटर कार्ड बनवाया है. ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए.

पूर्व में भी आ चुका है मामला
शहर में पूर्व में भी फर्जी वोटर कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आ चुका है. आजाद नगर थाना से कुछ फोटो पहचान पत्र को सत्यापन के लिए एसडीओ कार्यालय जांच के लिए भेजा गया था. जांच के दौरान मो. इनसन फरहत, मो. इमरान, मेहरुनिशा, उजेफा परवीन आदि सत्यापन कराने के बाद पहचान पत्रों को नकली पाया गया. कई वोटर कार्ड फर्जी पाये गये. कई नाम और पते वोटर लिस्ट में दर्ज नाम और पते से भिन्न थे. पुलिस की विशेष टीम ने 2 जून 2012 को आजादनगर नूर कॉलोनी रोड नंबर तीन में फिरोज अंसारी के घर पर छापामारी की. इस दौरान आरोपी भाग निकला लेकिन पुलिस को एक बक्सा मिला. बक्से में 14 फर्जी फोटो पहचान पत्र, पांच नकली वोटर स्लिप , मार्क शीट, राशन कार्ड, स्टांप, मुहर बरामद किया था.

कहां इस्तेमाल होता है फोटो पहचान पत्र त्र संपत्ति रजिस्ट्रेशन, बैंक एकाउंट खोलने, बैंक ड्राफ्ट बनाने, घर, वाहन या किसी तरह का लोन लेने, होटल में रुकने, मोबाइल सिम, टेलीफोन, बिजली, पानी, गैस, शस्त्र लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस लेने, वाहन का निबंधन कराने, पैन कार्ड, रेलवे आरक्षण, बेरोजगारी भत्ता, वृद्धावस्था पेंशन लेने व अन्य स्थान पर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel