जमशेदपुरः राष्ट्रपति शासन के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने डीसी ऑफिस पर धरना दिया. जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव अस्वस्थ होने के कारण इसमें शामिल नहीं हुए.
उनकी गैर मौजूदगी में वरीय उपाध्यक्ष (प्रभारी अध्यक्ष) अजय श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की. धरने में विधायक रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी सरीखे नेता शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपति शासन कभी भी वैकल्पिक सरकार नहीं हो सकता है. धरने में महामंत्री संजय दुबे, राजकुमार सिंह, अभय सिंह उज्जैन, अजीम खान, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, आफताब अहमद सिद्दीकी, बिनोद सिंह, शैलेंद्र राय, हरिकिशोर तिवारी, जटाशंकर पांडेय, कल्याणी शरण,राजेश सिंह,रीता मिश्रा, अंजन सरकार आदि शामिल हुए.
जनता त्राहिमाम कर रही
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति शासन में कांग्रेस अपनी मनमानी कर रही है. प्रदेश में फिर से एक मधुकोड़ा की खोज हो रही है और उसके सहारे यहां की गाढ़ी कमाई को लूटने की योजना बनायी जा रही है. राज्य में अराजकता का माहौल है. जनता त्राहिमाम कर रही है.