मीडिया को सेल्फ कंट्रोल की जरूरत फ्लैग::: मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने से होगी देश को नुकसान फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में 24 वें जेआरडी अॉरेशन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकारिता के लिए पद्म भूषण सम्मान प्राप्त शेखर गुप्ता शामिल हुए. शुरुआत में संस्थान के डायरेक्टर फादर इ अब्राहिम ने एथिक्स से जुड़ी बातें बतायीं. वर्ष 1991 में जेआरडी अॉरेशन की शुरुआत हुई थी. शेखर गुप्ता ने मीडिया कंट्रोल पक्ष में कहा कि पंजाब में 1983 के दौरान खालिस्तान आंदोलन में भिंडरावाल को लेकर जिस तरह से अखबारों में बातें हो रही थीं, तब सरकार ने 10 दिनों के लिए सभी चीजों पर बैन लगा कर सही किया था. इससे अफवाह फैलने से बच गया. वर्ष 2013 में बॉर्डर पर एक सैनिक शहीद हुआ. पाकिस्तानी सेना ने जवान की गरदन काट दी. इसके बाद बयानों का दौर शुरू हो गया. सुषमा स्वराज से लेकर प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी बोला. साइड इफेक्ट यह हुआ कि इंडिया-पाकिस्तान मैच को रद्द करना पड़ा. उन्होंने आरूषी मर्डर व शीना वोरा मर्डर में मीडिया ट्रायल पर भी आपत्ति जतायी. बिहार ने तरक्की की: उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में दो बार चुनाव हुए. पहले चुनाव लोग खाली पांव रैली में शामिल होते दिखते थे. दूसरे चुनाव के वक्त लोगों के पैर में चप्पल आयी. इस बार के चुनाव में हर किसी की हाथों में स्मार्ट फोन था. स्मार्ट फोन, बाइक अौर चीप कॉलेज सिस्टम ने लोगों को जागरूक किया. —–इनसेट में हाइलाइट करें बड़े नहीं थे यूपीए-2 के घोटाले शेखर गुप्ता ने कहा कि मीडिया कई बार बड़ी स्टोरी बनाने के चक्कर में कई फैक्ट के साथ छेड़छाड़ करता है. यूपीए 2 के वक्त 1.76 लाख करोड़ रुपये का 2जी स्कैम की बात सामने आयी. जो देश के कुल जीडीपी का 2.21 प्रतिशत राशि है. इसके साथ ही कोल स्कैम 3लाख करोड़ रुपये का दिखाया गया. कॉमन वेल्थ गेम में 75,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. जबकि यह राशि पूरे आयोजन की राशि थी. ..तो सरकार छुपा लेगी जानकारी : कारगिल युद्ध में मीडिया पूरी युद्ध की कवरेज कर रहा था. सरकार सही आकड़े नहीं बता रही थी. मीडिया ने खुद जान जोखिम में डाल कर लोगों के लिए हर जानकारी पहुंचायी. अगर मीडिया काम करना बंद कर दे, तो सरकार जानकारियां छिपा लेगी. ———-आज हर कोई जर्नलिस्ट है : नरेंद्रन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि देश में कॉमन वेल्थ गेम, 2 जी घोटाला, कोल स्कैम जैसी चीजें सामने आयी. इसके साथ ही राजनीति में भी गिरारट आयी है. इसी तरह से जर्नलिज्म में भी गिरावट आयी है. लेकिन फिर भी जर्नलिस्ट अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हर कोई जर्नलिस्ट है. स्मार्ट फोन आने के बाद कोई भी अपनी बातों को सोशल मीडिया के जरिये लिख सकता है. मीडिया को उन्होंने क्रेडेबल होने की बात कही. ———-टाटा हिटाची एथिक्स सेंटर की होगी शुरुआत : एक्सएलआरआइ के बिजनेस एथिक्स के चेयर पर्सन फादर अोस्वॉल मैस्क्रेनेस ने कहा कि कॉरपोरेट एथिक्स के साथ ही अॉपरेशन अौर मैनेजेरियल एथिक्स भी जरूरी है. इसके लिए टाटा हिटाची के साथ मिल कर एथिक्स सेंटर की शुरुआत की जा रही है. देश भर में 350 एक्जीक्यूटिव डेटा कलेक्शन में लगे हुए है. इस दौरान डीन एकेडमिक्स प्रो प्रणवेश रे भी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मीडिया को सेल्फ कंट्रोल की जरूरत
मीडिया को सेल्फ कंट्रोल की जरूरत फ्लैग::: मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने से होगी देश को नुकसान फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में 24 वें जेआरडी अॉरेशन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकारिता के लिए पद्म भूषण सम्मान प्राप्त शेखर गुप्ता शामिल हुए. शुरुआत में संस्थान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement