सिविल सेवा की तैयारी में इंटरनेट व न्यूज पेपर की मदद लें कैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने आॅनलाइन पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये.प्रश्न : मैं बीकॉम पार्ट थ्री में हूं. इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहती हूं. मार्गदर्शन करें.- प्रीति कुमारी, कीताडीहउत्तर : कॉमर्स विषय लेकर यूपीएससी की तैयारी करें. परीक्षा पास करके आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकती हैं.प्रश्न : मैंने बीपीएससी का प्रारंभिक परीक्षा पास कर लिया है. मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें?- विजय कुमार ओझा,मानगोउत्तर : आप अपनी रूचि के अनुसार दो वैकल्पिक विषय लेकर सिलेबस एवं विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों के पैर्टन को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें तथा समय सीमा के अंदर उत्तर लिखने का अभ्यास करें.प्रश्न : मैं बीएससी आइटी किया हूं. सिविल सेवा की तैयारी के लिए शुरुआत कैसे करूं? -रविशंकर प्रसाद,चांडिलउत्तर : आप एक वैकल्पिक विषय का चुनाव कर सामान्य अध्ययन पर फोकस करें. तैयारी के लिए मानक पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट, न्यूज पेपर तथा मैंगजीन का नियमित अध्ययन करें. इसके अलावा मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लिखने का अभ्यास अवश्य करें.प्रश्न : मेरी बहन सीबीएससी से बारहवीं कर रही है. इंजीनियर बनना चाहती है.- पपाई चक्रवर्ती-कदमाउत्तर : आप मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में बेसिक ज्ञान के साथ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों तथा सिलेबस को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से अभ्यास करने को प्रेरित करें. प्रश्न : बीपीएससी मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय क्या रखूं. -संजय भगत, डिमना रोडउत्तर : आप अपनी रुचि तथा सिलेबस का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक विषय का चुनाव कर सकते हैं. बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए तीन महत्वपूर्ण विषय इतिहास, भूगोल तथा समाज कल्याण विषय की तैयारी आर्या आइएएस एकेडमी में तैयारी करवाई जा रही है.प्रश्न : जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें. रविंद्र जैन,बिष्टुपुरउत्तर : आप सामान्य अध्ययन के सभी विषयों का मानक पुस्तकों से अध्ययन करें. आर्या आइएएस एकेडमी में 60 दिनों का जेपीएससी स्पेशल बैच में अंतिम समय में तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : मैं इंटर साइंस से किया हूं. आगे क्या करूं? -प्रकाश, पटमदाउत्तर : आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में जा सकते हैं. आगे अन्य प्रतियोगी परीक्षा जैसे रेलवे, एसएससी या बैकिंग या अन्य परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : मैंने एकाउंट्स में ऑनर्स किया है. एमबीए करना चाहता हूं. -अमर कुमार, रेलवे स्टेशन रोडउत्तर : आप एमबीए कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा जैसे- कैट, मैट इत्यादि उत्तीर्ण कर अच्छे कॉलेज से एमबीए कर सकते हैं. आपके लिए फाइनांस में एमबीए करना अच्छा होगा.इन्होंने भी प्रश्न पूछे-मौसमी महतो-कदमा, दिवाकर गुप्ता-बागबेड़ा, आेम प्रकाश ओझा-हल्दीपोखर, संजीव-सरायकेला, रानी कुमारी-जादूगोड़ा, दिलीप-हरहरगुट्टू, गोपाल-करनडीह, नियाज-आजाद बस्ती.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिविल सेवा की तैयारी में इंटरनेट व न्यूज पेपर की मदद लें
सिविल सेवा की तैयारी में इंटरनेट व न्यूज पेपर की मदद लें कैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने आॅनलाइन पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये.प्रश्न : मैं बीकॉम पार्ट थ्री में हूं. इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement