12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर कीर्तन की सीजीपीसी करायेगी वीडियो रिकॉर्डिंग (दुबेजी)

नगर कीर्तन की सीजीपीसी करायेगी वीडियो रिकॉर्डिंग (दुबेजी)-सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने नगर कीर्तन की तैयारियों की दी जानकारी (फ्लैग)-मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य आपूर्तिमंत्री सरयू राय, एमडी जुस्को आशीष माथुर, कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाउन बिजली के डीजीएम मनमोहन सिंह होंगे शामिलनगर कीर्तन संबंधी मुख्य बातें- पास युक्त वाहन ही चलने की सीजीपीसी ने दी […]

नगर कीर्तन की सीजीपीसी करायेगी वीडियो रिकॉर्डिंग (दुबेजी)-सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने नगर कीर्तन की तैयारियों की दी जानकारी (फ्लैग)-मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य आपूर्तिमंत्री सरयू राय, एमडी जुस्को आशीष माथुर, कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाउन बिजली के डीजीएम मनमोहन सिंह होंगे शामिलनगर कीर्तन संबंधी मुख्य बातें- पास युक्त वाहन ही चलने की सीजीपीसी ने दी अनुमति- नगर कीर्तन के दिन शहरवासियों को सीजीपीसी ने वैकल्पिक रुट का प्रयोग करने की अपील की- चौक-चौराहों पर ड्यूटी, एंबुलेंस व जरूरतमंद लोगों को सड़क पार करायेंगे सेवादार- चाय-नाश्ता का स्टॉल लगाने वाले सड़क पर पड़े कप-प्लेट व अन्य वेस्ट सामानों को उठायेंगे- नगर कीर्तन देखने आये समाज की महिलाएं-युवती पारंपरिक पोशाक धारण कर आयें- सुरक्षा कारणों से नगर कीर्तन के दिन सोने के आभूषण नहीं पहनने की सीजीपीसी ने महिलाओं से की अपील- नगर कीर्तन में आठ सदस्यीय टीम शामिल जत्था के अनुशासन पर रिर्पोट तैयार करेगी- अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी का 27 नवंबर को टेल्को गुरुद्वारा में होगा अमृत संचार- सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान 28 नवंबर को साकची गुरुद्वारा में आयोजित होगा, जिसमें बेहतर जत्था होगा पुरस्कृत- कंट्रोलिंग की सेवा सिख नौजवान सभा को सौंपी गयी हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरु नानक देव जी के 547वें प्रकाशोत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा से 25 नवंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन के प्रसारण के लिए सीजीपीसी वीडियो रिकॉर्डिंग करायेगी. रिकॉर्डिंग को पीटीसी पंजाबी चैंनल को भेजा जायेगा. सोनारी गुरुद्वारा में नगर कीर्तन आरंभ के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य मंत्री सरयू राय, जुस्को एमडी आशीष माथुर, कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाउन बिजली विभाग के डीजीएम मनमोहन सिंह, डॉ केएस सिद्धू, डॉ प्रीतम सिंह तथा डॉ हरप्रीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन सोनारी गुरुद्वारा से आरंभ होने के बाद मुख्य मार्ग से हवाइ अड्डा, सर्किट हाउस, जुस्को कार्यालय, कीनन स्टेडियम, स्ट्रेट माइल रोड होते हुए साकची गोलचक्कर, बसंत टाकीज मार्ग से होकर साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. इस मौके पर सोनारी के गुरदयाल सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, हरनेक सिंह, सुरजीत सिंह छिते, हरदयाल सिंह, दलविंदर सिंह, जसबीर सिंह, रंजीत सिंह, मनीफीट के सरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, नौजवान सभा के प्रधान सतिंदर सिंह रोमी मौजूद थे.ये होंगे शामिलनगर कीर्तन में 34 गुरुद्वारों की स्त्री सत्संग सभाएं, 17 धार्मिक स्कूल, 11 मीडिल स्कूल व 6 हाइ स्कूल के बच्चों के अलावा 15 कीर्तनी जत्थे शामिल होंगे. ———25 नवंबर को रहेगी नो इंट्रीनगर कीर्तन के दिन 25 नवंबर को सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे नो इंट्री रखी गयी है. इसकी जानकारी ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel