तुम्हारी जरुरत नहीं, हम दूसरी बहू ले आये हैं- दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला, फिर बेटे की दूसरी शादी करायी – पीड़िता के बयान पर पति समेत ससुराल वालों पर महिला थाना में मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन 1 बी साधुडेरा निवासी ज्योति कर्मकार को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पर पीटकर घर से निकाल दिया. वहीं कुछ दिन बाद ससुराल लौटने पर पता चला कि उसके पति की दूसरी शादी करा दी गयी है. उसकी चाची सास ने ससुराल से बाहर निकाल दिया और कहा कि हमें तुम्हारी जरुरत नहीं है. हम दूसरी बहू ले आये हैं. इसके बाद ज्योति कर्मकार ने न्याय के लिए साकची महिला थाना में पति कालीचरण, चाचा ससुर अमूल्य कर्मकार, चाची सास सुनीता कर्मकार, बसंती कर्मकार और अनिता मांझी के खिलाफ प्रताड़ना व दूसरी शादी रचाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज मामले के मुताबिक ज्योति कर्मकार की कालीचरण के साथ 8 जून 2008 को शादी हुई थी. एक मई 2009 को उसे बेटा पैदा हुआ. ज्योति के ससुराल वालों ने झूठ बोलकर शादी करायी थी कि कालीचरण टेल्को कंपनी में कार्य करता है. वह कंपनी की तरफ से फुटबॉल खेलता है. अक्तूबर 2010 से उसके ससुरालवाले 1.50 लाख की मांग करने लगे. इसके बाद उसका खाना-पीना बंद कर दिया गया. 8 सितंबर 2015 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. 19 नवंबर को वह ससुराल गयी, तो उसकी चाची सास ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया और कहा कि हमें तुम्हारी जरुरत नहीं है, दूसरी बहू ले आये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
तुम्हारी जरुरत नहीं, हम दूसरी बहू ले आये हैं
तुम्हारी जरुरत नहीं, हम दूसरी बहू ले आये हैं- दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला, फिर बेटे की दूसरी शादी करायी – पीड़िता के बयान पर पति समेत ससुराल वालों पर महिला थाना में मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन 1 बी साधुडेरा निवासी ज्योति कर्मकार को उसके ससुराल वालों ने दहेज की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement