गो पूजन के लिए जुटे अनुदानदाता (फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग : श्री टाटानगर गोशाला में गोपाष्टमी मेले का दूसरा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री टाटानगर गोशाला में आयोजित गोपाष्टमी उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को गोशाला की कलियाडीह शाखा में हनुमत पूजन का आयोजन किया गया. इससे पहले सुबह कलियाडीह गोशाला प्रांगण में संरक्षित गो-धन की पूजा आरम्भ हुई. इसके तहत दिनभर गायों की सेवा के लिए अनुदान दाताओं का तांता लगा रहा. स्थानीय कलाकार प्रेम अग्रवाल व उनकी टीम ने भजन प्रस्तुत किये. महावीर जालान ने गोद लीं 100 गायें रामकृष्ण फोर्जिंग ग्रुप के चेयरमैन महावीर जालान ने गोशाला की सौ गायों (वृद्ध) को सालभर के लिए गोद लिया और इनके भरण पोषण की व्यवस्था करने की घोषणा की. गायों पर सालभर में लगभग सात लाख रुपये का खर्च आयेगा. गो रक्षा आंदोलन के लिए अनुमति अनिवार्य नहीं : प्रो रामपाल अखिल भारतीय गोशाला संघ के अध्यक्ष प्रो रामपाल नूतन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की समृद्धि के लिए गो संरक्षण आंदोलन राष्ट्र व्यापी स्तर पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. राज्य की गोशालाओं को वित्तीयन अनुदान देने के लिए झारखंड सरकार का आभार जताते हुए प्रो नूतन ने कहा कि आज के भौतिक युग में हर सामाजिक व्यक्ति को गोशाला से जुड़ना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से झारखंड गोशाला एक्ट बनाने की मांग की. इस मौके पर चंदूलाल भालोटिया, जुगल सरायवाला, मालीराम देबुका, रामनिरंजन राणासरिया, महेशचन्द्र शर्मा, विमल भालोटिया, श्रवण काबरा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गो पूजन के लिए जुटे अनुदानदाता
गो पूजन के लिए जुटे अनुदानदाता (फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग : श्री टाटानगर गोशाला में गोपाष्टमी मेले का दूसरा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री टाटानगर गोशाला में आयोजित गोपाष्टमी उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को गोशाला की कलियाडीह शाखा में हनुमत पूजन का आयोजन किया गया. इससे पहले सुबह कलियाडीह गोशाला प्रांगण में संरक्षित गो-धन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement