9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा में 172 बूथ अति संवेदनशील (फोटो दुबेजी अभी नहीं आयी है)

मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा में 172 बूथ अति संवेदनशील (फोटो दुबेजी अभी नहीं आयी है)मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा के 420 बूथों पर मतदान कल (फ्लैग)-109 बूथ संवेदनशील,कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्थातीन प्रखंड में पंचायत चुनाव एक नजर मेंकुल 420 बूथ,150 भवन, 3 चलंतप्रखंड- बूथ-भवन- चलंत मतदान केंद्रमुसाबनी-210-77-0डुमरिया-124-42-3( नोनिया प्रा. वि.परिसर)गुड़ाबांदा-86-31-0कुल- 420- 150- 3————कुल 151868 वोटर करेंगे वोटप्रखंड- […]

मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा में 172 बूथ अति संवेदनशील (फोटो दुबेजी अभी नहीं आयी है)मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा के 420 बूथों पर मतदान कल (फ्लैग)-109 बूथ संवेदनशील,कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्थातीन प्रखंड में पंचायत चुनाव एक नजर मेंकुल 420 बूथ,150 भवन, 3 चलंतप्रखंड- बूथ-भवन- चलंत मतदान केंद्रमुसाबनी-210-77-0डुमरिया-124-42-3( नोनिया प्रा. वि.परिसर)गुड़ाबांदा-86-31-0कुल- 420- 150- 3————कुल 151868 वोटर करेंगे वोटप्रखंड- पुरुष- महिला-कुल वोटरमुसाबनी- 40020- 38983-79003डुमरिया- 21029- 21880-42909गुड़ाबांदा- 14976-14980-29956कुल- 76025-75843-151868———————-53 सेक्टर 28 कलस्टरप्रखंड-सेक्टर-कलस्टर,मतदान कर्मी(10 प्रतिशत रिजर्व समेत)-मतपेटीमुसाबनी-20- 12-924-231 छोटा 231 बड़ाडुमरिया- 17-8-546-136 छोटा 136 बडागुड़ाबांदा- 16-8-378-94 छोटा 94 बड़ाकुल- 53- 28-1848-461 छोटा व 461 बड़ा———————-गुड़ाबांदा के सभी बूथ अति संवेदनशील-संवेदनशीलअति संवेदनशील-संवेदनशील बूथों/भवनों की स्थितिप्रखंड- पंचायतों की संख्या- अति संवेदनशील-संवेदनशील- सामान्यमुसाबनी- 19- 33/13- 50/20-127/44डुमरिया- 10-92/33-20/6-12/3गुड़ाबांदा- 8-47/15-39/16-0/0कुल- 37- 172/61- 109/42-139/47————————प्रखंड व निर्वाचन क्षेत्र वार जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों की संख्यानिर्वाचन क्षेत्र – जिप प्रत्याशी की संख्या18 मुसाबनी-1219 मुसाबनी- 820 डुमरिया- 1621 गुड़ाबांदा- 4——————-तीनों प्रखंडों में प्रत्याशियों की स्थितिमुसाबनीवार्ड मेंबर- 275(127 महिला 148 अन्य)मुखिया- 144(78 महिला 66 अन्य)पंचायत समिति सदस्य- 107(50 महिला 57 अन्य)जिला परिषद सदस्य- 20(2 महिला 18 अन्य)——————-डुमरियावार्ड मेंबर- 168( 86 महिला 82 अन्य)मुखिया- 74( 36 महिला 38 अन्य)पंचायत समिति सदस्य- 46( 24 महिला 22 अन्य)जिला परिषद सदस्य- 16(1 महिला 15 अन्य)——————–गुड़ाबांदावार्ड मेंबर- 98(53 महिला 45 अन्य)मुखिया- 46( 22 महिला 24 अन्य)पंचायत समिति सदस्य- 31(9 महिला 22 अन्य)जिला परिषद सदस्य- 4 (महिला)——————-स्थान /पदों की स्थिति जहां चुनाव होंगेमुसाबनीपद- महिला- अन्य- कुलवार्ड मेंबर- 41- 60 -101मुखिया- 9 -9-18पंचायत समिति सदस्य- 10-10- 20जिला परिषद सदस्य- 0-2-2डुमरियावार्ड मेंबर- 34-38- 72मुखिया- 5-5- 10पंचायत समिति सदस्य-7-5-12जिला परिषद सदस्य- 0-1-1गुड़ाबांदावार्ड मेंबर- 22-20- 42मुखिया- 4- 4-8पंचायत समिति सदस्य- 3-5- 8जिला परिषद सदस्य- 1-0-1 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा के 420 बूथों पर रविवार को सुबह 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. इनमें से 172 अति संवेदनशील, 109 संवेदनशील अौर 139 सामान्य बूथ हैं. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने तथा वोट बहिष्कार की धमकी को देखते हुए एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा तीनों प्रखंड में अभियान में लगे हुए हैं. यह बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन( पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. संवाददाता सम्मेलन में घाटशिला के सामान्य पर्यवेक्षक एमएम प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा में पंचायत चुनाव होंगे जिसके लिए सभी पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. तीनों प्रखंड में पंचायत चुनाव में 1848 कर्मी लगाये गये हैं. 461 छोटे अौर 461 बड़े बैलेट बॉक्स की आवश्यक्ता पड़ेगी. 171 वाहनों का उपयोग किया गया है. मतदान समाप्ति के बाद घाटशिला के जेसी बोस हाई स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स को रखा जायेगा. सभी प्रखंड की मतगणना 19 दिसंबर से होगी. उपायुक्त ने कहा कि रात में ( शाम 5 बजे के बाद )गिनती नहीं होगी.उपायुक्त ने बताया कि कलस्टर से लेकर बूथ तक के मूवमेंट प्लान से लेकर मतदान केंद्र तक की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. आचार संहिता के एक भी मामले प्रथम चरण में सामने नहीं आये हैं, एक-दो छोटी शिकायतें सामने आयी थी जिसकी जांच कर निष्पादन कर दिया गया है. साथ ही वोटरों को नाम खोजने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए वोटर स्लीप वितरित किया गया है. प्रत्येक बूथ के वोटरों की संख्या के हिसाब से बैलेट पेपर में मतदान करने में विलंब होने की संभावना नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel