ख्याल दिल में तुम्हारा जाे पाल रखा है… मानगाे गांधी मैदान में सजी मुशायरे की महफिल (फ्लैग)(मनमाेहन -18,19)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड मोमिन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उर्दू दिवस पर जुमा की शाम मानगाे गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया. इसमें बंगाल, अाेड़िशा, बिहार, यूपी व झारखंड के नामचीन शायराें ने अपनी शायरी से देर रात तक लोगों को बांधे रखा. धनबाद से आये हास्य कवि जाहिद ऐश ने अपनी रचनाआें से लाेटपाेट हाेने पर मजबूर कर दिया. दाे भाग में चले इस कार्यक्रम के पहले चरण में शहर के दस उर्दू स्कलाें के टॉपराें काे माैलाना अबुल कलाम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत हाजी अशरफ अली अशरफ के नातिया कलाम पाक के साथ हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, कांग्रेस के वरीय नेता सरदार अवतार सिंह तारी, डॉ नागेंद्र सिंह, समाजसेवी कमल किशाेर अग्रवाल, डॉ जकरिया, हाजी नुरुल हक ने दीप जलाकर व बच्चाें काे सम्मानित कर समाराेह का आगाज किया. सम्मान कार्यक्रम का संचालन गाैहर अजीज ने, मुशायरे का संचालन हातिम नवाज ने आैर पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अशरफ अली अशरफ ने की. धन्यवाद ज्ञापन सलीम गाैसी ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में रुहुल जमील अहमद मुन्ना, सलीम गाैसी, डॉ अफराेज शकील, अशरफ अली अशरफ, तैय्यब अजगर, नाैशाद अहमद, गुफरानुल हसन, आरजू बख्श समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका अदा की. ————- ये शेर पढ़े गयेख्याल दिल में तुम्हारा जाे पाल रखा है, तरीका जीने का हमने निकाल रखा है. आनेवाली बारात से डर लगता है, इस शेर से मैं, मंजू से इशरत हाे गयी.-मंजू कुमारी इशरत काेलकाताचमन अच्छा नहीं लगता, कली अच्छी नहीं लगती, तुम्हारे गायबाने में खुशी अच्छी नहीं लगती. -सहर मजीदी हावड़ाचले गये यहां से जिनकाे जाना था, जाे रह रहे हैं वह मिलजुल कर रहनेवाले हैं.- शकील अहमद शकील वर्णपुरवह जब तक साथ चलता जा रहा है, सफर में दिल बहलाता जा रहा है. -परवेज आलम कुल्टी.हम से नफरत ही सही तुम काे तमुद्दन की कसम, कम से तुम किसी जालिम की हिमायत ना कराे.-गाैहर अजीजअब ताे बेदार हाे मेरे भाई, फिर सियायत ने ली है अंगड़ाई.-नजीर अहमद नजीरचाहत का महूसल चुकाना पड़ता है, पत्थर काे महबूब बनाना पड़ता है. -महताब अनवर.कशिश उर्दू में इतनी है कि हर दिल में समा जाये, यूं ही शीरी न यह उर्दू जुबां मालूम हाेती है. -अशरफ अली अशरफहम हवस आैर हवाआें से ताे बाहर निकले, इन लकीराें की जंजीराें से ताे बाहर निकले. -महशर हबीबी.————-टॉपर, समाजसेवी आैर स्कूल हुए सम्मानितसम्मान पानेवालाें में कबीरिया स्कूल के तनवीर अालम अंसारी, धातकीडीह कबीरिया स्कूल के माेहम्मद ताैकीर, फैजुल उलूम के नुरुल हबीब, एमआे एकेडमी के शादाब आलम, पब्लिक वेलफेयर स्कूल के अरशद अहमद सलामी, हनफिया उर्दू स्कूल के खालिद मुर्तजा, सीके हाई स्कूल के शाह इकबाल उस्मानी काे सम्मानित किया गया. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देनेवाले करीम सिटी कॉलेज के रिटायर्ड शिक्षक प्राेफेसर राशिद अख्तर काे शिक्षा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ अफराेज शकील काे समाजसेवा अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.शहर में दीनी खिदमात के लिए तीन मदरसाें काे भी सम्मानित किया गया. जिसमें मुंशी माेहल्ला के मदरसा हुसैनिया, आजादनगर के दारुल सलाम व जाकिरनगर के दारुल किरात शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ख्याल दिल में तुम्हारा जो पाल रखा है…
ख्याल दिल में तुम्हारा जाे पाल रखा है… मानगाे गांधी मैदान में सजी मुशायरे की महफिल (फ्लैग)(मनमाेहन -18,19)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड मोमिन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उर्दू दिवस पर जुमा की शाम मानगाे गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया. इसमें बंगाल, अाेड़िशा, बिहार, यूपी व झारखंड के नामचीन शायराें ने अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement