गुजरातियों ने मनाया नववर्ष (फोटो हैरी) -पूजा पाठ के साथ हुई दिन की शुरुआत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुजराती कैलेंडर के अनुसार गुरुवार को गुजराती समाज के नये वर्ष 2072 का शुभारंभ हुआ. सुबह जलाराम मंदिर में गुजराती समाज के लोग अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए और पूजा पाठ के साथ नये वर्ष के पहले दिन की शुरुआत की. सभी ने बड़ों का आशीर्वाद भी लिया. वहीं, शाम को बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रात्रि भोजन का आनंद उठाया. —————महिलाओं ने बनायी रंगोली फोटो -हैरी सात नये वर्ष पर गुजराती समाज की महिलाअों ने घर के द्वार पर मनमोहक रंगोली बनायी. साथ ही गुजराती पारंपरिक पकवान भी बनाये. बिष्टुपुर निवासी पशम अडेसरा ने बताया कि दीपावली के बहाने पूरे घर के लोग एक साथ जुटते हैं. उन्होंने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल प्रतिपदा में भगवान श्री कृष्ण की पूजा व अन्नकूट महोत्सव होता है, इसी को ध्यान में रखकर रंगोली में भी भगवान कृष्ण की आकृति दी गयी है. फोटो 13 से 16कोट———– दीपावली के साथ नये वर्ष के शुभारंभ होने से एक उत्सव की तरह प्रतीत होता है. अधिकांश लोगों ने नये कपड़ों की खरीदारी भी की है. बड़ों के आशीर्वाद के साथ दिन की शुरुआत हुई.- चेतना तन्ना अब अंग्रेजी कैलेंडर को ही लोग मानते है. पर नया वर्ष गुजराती संस्कृति से जुड़ा है, आज के समय में बच्चों को गुजराती कैलेंडर व नये वर्ष की जानकारी होनी चाहिए. – शांता बेन नये वर्ष पर लोग सुबह-सुबह मंदिर गये, इसके बाद बड़ों का आशीर्वाद लिया. दोपहर में परिवार के लोगों ने साथ में खाना खाया. शाम में गुजराती सनातन समाज में आयोजित नववर्ष समारोह में शामिल होगा नववर्ष मनाया.-पूनम गुजराती घरों में दीपावली के बाद नये साल की शुरुआत होती है. नये साल के दिन पूरे घर को दीपों से सजाया जाता है. लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष को बधाइ दी.-मीना
BREAKING NEWS
Advertisement
गुजरातियों ने मनाया नववर्ष
गुजरातियों ने मनाया नववर्ष (फोटो हैरी) -पूजा पाठ के साथ हुई दिन की शुरुआत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुजराती कैलेंडर के अनुसार गुरुवार को गुजराती समाज के नये वर्ष 2072 का शुभारंभ हुआ. सुबह जलाराम मंदिर में गुजराती समाज के लोग अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए और पूजा पाठ के साथ नये वर्ष के पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement