29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी गूंजेंगे छठ गीत

घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी गूंजेंगे छठ गीत- सात महिला एवं एक पुरुष बंदी करेंगे छठसंवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में सात महिला और एक पुरुष बंदी भी इस बार छठ करेंगे. इसे लेकर महिला बंदियों के लिए महिला वार्ड और पुरुष बंदी के लिए पुरुष वार्ड में सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने के […]

घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी गूंजेंगे छठ गीत- सात महिला एवं एक पुरुष बंदी करेंगे छठसंवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में सात महिला और एक पुरुष बंदी भी इस बार छठ करेंगे. इसे लेकर महिला बंदियों के लिए महिला वार्ड और पुरुष बंदी के लिए पुरुष वार्ड में सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने के लिए कृत्रिम तालाब बनवाया जायेगा. जेल प्रशासन छठ व्रती (बंदियों) को वस्त्र, प्रसाद एवं पूजन सामग्री उपलब्ध करायेगा. आजीवन कारावास की सजा काट रहे संजीव शर्मा 2004 से जेल में छठ करते अा रहे हैं. महिलाओं में सीमा देवी, मीरा देवी, रेणु देवी सहित अन्य महिलाएं छठ करेंगी.नये जेलर मो नसीम ने दिया योगदान मो. नसीम ने बुधवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल के सहायक जेलर के तौर पर योगदान दिया. उन्होंने वर्तमान जेलर अजंय श्रीवास्तव से पदभार लिया. मो. नसीम इससे पूर्व खूंटी में सहायक जेलर के तौर पर पदस्थापित थे. अंजय श्रीवास्ताव का तबादला तेनुघाट कर दिया गया है. घाघीडीह जेल में जेलर सहित स्वीकृत 223 में 145 पद रिक्त हैं. हाल ही में जेलर सत्येंद्र चौधरी को अधीक्षक पद पर पदोन्नति देकर देवघर जेल का अधीक्षक बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें