जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का एक मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली ने कोल्हान विश्वविद्यालय से रिपोर्ट तलब की है, जिसके आलोक में विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रशासन इस मामले की जांच, कार्रवाई आदि की जानकारी मांगी है.
हाल ही में कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा आयोग से शिकायत किये जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया. उनके द्वारा शिकायत की गयी है कि करीब 25 दिन पूर्व कॉलेज हॉस्टल में रात में रैगिंग हुई. आये दिन रात में ऐसा होता है.
बावजूद कॉलेज एंटी रैगिंग सेल निष्क्रिय है. शिकायत करने पर प्राचार्य की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने 15 से 20 दिनों पूर्व ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज भवन समेत पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल को जिम्मेवार बनाते हुए सक्रिय करने की बात कही है.