टेल्को : बिना बिजली मीटर के कनेक्शन दे रहे मिस्त्री- बिजली बिल की मांग करने पर बिजली चोरी का झूठा केस दर्ज करा रहे हैं -झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक ने दिये जांच के आदेश.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को के घोड़ाबांधा में बिजली मिस्त्रियों का रैकेट सक्रिय है. दुकानदारों से मोटी रकम लेकर बिना बिजली मीटर लगाये कनेक्शन दिये जा रहे हैं. वहीं ये बिजली मिस्त्री इन दुकानदारों से हर माह पैसे वसूल रहे हैं. वहीं दुकानदार से विवाद होने पर बिजली अधिकारी के साथ सांठ-गांठ कर छापेमारी कर अवैध कनेक्शन का मामला दर्ज करवा देते हैं. सूत्रों के अनुसार बिजली मिस्त्रियों के रैकेट का बिजली विभाग में इतनी पैठ है कि बड़े अधिकारी भी आंख मूंदे हुए हैं. दूसरी अोर इन मिस्त्रियों के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है. इसकी शिकायत मिलने पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक डी कुमार ने जांच के आदेश दिये हैं.केस-वन घोड़ाबांधा मेन रोड (चौक के समीप) के समीप साइकिल दुकान चलाने वाले गणेश गोराई ने बताया कि उसकी दुकान अौर घर में बिजली कनेक्शन के लिए बिजली मिस्त्री बाबू गोराई को पांच-पांच हजार रुपये, वोटर कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दुर्गापूजा से पहले दिया. अबतक न मीटर लगा, न बिजली बिल दिया गया, लेकिन बिजली का कनेक्शन दे दिया. रसीद अौर मीटर की मांग करने पर बाबू गोराई बिजली अधिकारियों को लेकर दुकान में पहुंचा अौर टेल्को थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी करायी. टेल्को थाना के केस अनुसंधानकर्ता पांच हजार रुपये घूस मांग रहे हैं. पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी अौर विद्युत जीएम को पत्र सौंपा है. केस-दोघोड़ाबांधा चौक पर पंचर की दुकान चलाने वाले रंजन गोराइ ने बताया कि उससे भी कनेक्शन के एवज में पांच हजार रुपये व दस्तावेज बाबू गोराई ने लिया. बिजली मीटर लगाये बिना कनेक्शन दे दिया. मीटर अौर बिजली बिल की मांग करने पर बिजली अधिकारी को लेकर दुकान पर पहुंचा अौर बिजली चोरी का आरोप लगाया. नामजद प्राथमिकी दर्ज की. उसपर 30,660 रुपये जुर्माना भी लगा दिया. उसने मामले की जांचकर उचित कार्रवाई के लिए विद्युत जीएम से मांग की है. वर्जनघोड़ाबांधा में बिजली मिस्त्री बाबू गोराई, सपन आदि पर रंगन गोराई, गणेश गोराई आदि ने शिकायत की है. इस संबंध में जांच कर जल्द कार्रवाई की जायेगी. -सिद्धार्थ शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल. \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को : बिना बिजली मीटर के कनेक्शन दे रहे मस्त्रिी
टेल्को : बिना बिजली मीटर के कनेक्शन दे रहे मिस्त्री- बिजली बिल की मांग करने पर बिजली चोरी का झूठा केस दर्ज करा रहे हैं -झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक ने दिये जांच के आदेश.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को के घोड़ाबांधा में बिजली मिस्त्रियों का रैकेट सक्रिय है. दुकानदारों से मोटी रकम लेकर बिना बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement