पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला की चुनावी प्रक्रिया आज से- पंचायत चुनाव का तृतीय चरण मुखिया व वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीप्रखंड- मुखिया के निवार्ची पदाधिकारी- वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीबोड़ाम-कार्य. दंडा. यस्मिता सिंह- बीडीअो बोड़ाम सुनील प्रजापतिपटमदा- सीअो पटमदा निवेदिता नियति- बीडीअो पटमदा सचिदानंद महतोजमशेदपुर- सीअो जमशेदपुर मनोज कुमार- बीडीअो पारूल सिंहपोटका- सीअो संजय पांडेय- कार्य. दंडा. राजश्री बाखलाघाटशिला- सीअो सत्यवीर रजक- कार्य. दंडा. अनिता केरकेट्टामुसाबनी- सीअो विशाल दीप खलको- बीडीअो मो मोजाहिद डुमरिया- सीअो महेश्वर महतो- बीडीअो मृत्युंजय कुमारगुड़ाबांधा- कार्य.दंडा. देवेंद्र कुमार दास- बीडीअो अशोक कुमारधालभूमगढ़- सीअो हरीश चंद्र मुंडा- बीडीअो पूनम कुजूरचाकुलिया- सीअो गणेश महतो- बीडीअो गिरिजा शंकर महतोबहरागोड़ा- सीअो जयंती देवगम- बीडीअो ज्ञान मणि एक्कावरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में पटमदा, बोड़ाम और घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को जिला निर्वाची (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल सूचना प्रकाशित करेंगे. इसके साथ ही चारों पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो जायेगी. शुक्रवार से तीनों प्रखंड के लिए नामांकन शुरू होगी. ————–तृतीय चरण का चुनावी कार्यक्रमसूचना का प्रकाशन – 5 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि- 12 नवंबरस्क्रूटनी- 14 से 16 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम-18 व 19 नवंबर चुनाव चिन्ह आवंटन- 20 नवंबर मतदान- 5 दिसंबर———————तीनों प्रखंडों की स्थितिप्रखंड-जिप सीट- पंचायत समिति सीट-मुखिया- वार्ड- कुल वोटर-मतदान केंद्रबोड़ाम- 1-14- 12- 139-47784-139पटमदा- 2-17-15-167-59120-167घाटशिला- 3-26-22-262-98036-262———————-बोड़ाम, पटमदा में निषेधाज्ञा लागूपंचायत चुनाव के घाटशिला अनुमंडल से धालभूम अनुमंडल में प्रवेश करते ही अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर दिये गये हैं. एसडीअो आलोक कुमार ने धालभूम अनुमंडल के संबंधित पंचायत क्षेत्राधिकार क्षेत्र में 144 के अधीन निषेधाज्ञा लागू की है. यह आदेश 5 नवंबर से 19 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. आदेश के तहत बिना अनुमति जुलूस, धरना, प्रदर्शन, रोड जाम करने, अस्त्र-शस्त्र लेकर रोड पर निकलने या प्रदर्शन करने, बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने, बिना अनुमति चुनावी सभा, सम्मेलन, जुलूस निकालने, धर्म स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करने, बिना अनुमति वाहन पर चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गयी है.————तृतीय चरण : कहां होगा नामांकनजिला परिषद- बोड़ाम व पटमदा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा व घाटशिला एडीएम बाल किशुन मुंडा. ———————-पंचायत समिति सदस्य-बोड़ाम व पटमदा के डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन व घाटशिला डीटीअो संजय कुजूर—————मुखिया व वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीप्रखंड- मुखिया के निर्वाची पदाधिकारी- वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीबोड़ाम-कार्य. दंडा. यस्मिता सिंह- बीडीअो बोड़ाम सुनील कुमार प्रजापतिपटमदा- सीअो पटमदा निवेदिता नियति- बीडीअो पटमदा सचिदानंद महतो घाटशिला- सीअो सत्यवीर रजक- कार्य. दंडा. अनिता केरकेट्टा
BREAKING NEWS
Advertisement
पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला की चुनावी प्रक्रिया आज से
पटमदा, बोड़ाम व घाटशिला की चुनावी प्रक्रिया आज से- पंचायत चुनाव का तृतीय चरण मुखिया व वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीप्रखंड- मुखिया के निवार्ची पदाधिकारी- वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीबोड़ाम-कार्य. दंडा. यस्मिता सिंह- बीडीअो बोड़ाम सुनील प्रजापतिपटमदा- सीअो पटमदा निवेदिता नियति- बीडीअो पटमदा सचिदानंद महतोजमशेदपुर- सीअो जमशेदपुर मनोज कुमार- बीडीअो पारूल सिंहपोटका- सीअो संजय पांडेय- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement