जमशेदपुर: टाटा स्टील में ठेका मजदूरों को हटाने और निबंधितों को बहाल करने के मुद्दे पर बुलायी गयी टाटा वर्कर्स यूनियन की रिक्वीजिशन मीटिंग एक माह के लिए स्थगित कर दी गयी है. मीटिंग के लिए आवेदन देने वाले 32 कमेटी मेंबरों ने यूनियन के ऑफिस बियर्स का आग्रह मानते हुए एक माह के लिए अपना आवेदन रोक लिया है. सोमवार को हुई ऑफिस बियर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया.
सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक में पहले रिक्वीजिशन मीटिंग पर चर्चा हुई. ऑफिस बियर्स ने कहा कि ठेका मजदूरों के संबंध में रिक्वीजिशन मीटिंग बुलाने से काफी परेशानी होगी. इसके अलावा निबंधितों की बहाली के संबंध में अगर रिक्वीजिशन मीटिंग में फैसला लिया गया तो उस संबंध में प्रबंधन से भी बात करनी होगी. फलस्वरूप यह मामला फंस सकता है.
दोपहर 1.30 बजे तक पहले राउंड की बैठक हुई, जिसमें कोई फैसला नहीं हुआ. बैठक का दूसरा राउंड शुरू होने पर सुझाव दिया गया कि जिन लोगों ने रिक्वीजिशन मीटिंग के लिए आवेदन दिया है, उनसे ही इसे रोकने के लिए आग्रह किया जायेगा. इसके बाद अनिल सिंह समेत 32 कमेटी मेंबर वहां आये. इसके बाद रास्ता निकाला गया कि फिलहाल मीटिंग स्थगित कर दी जाये और यूनियन को एक माह का समय दिया जाये. इसके बाद अगर कोई रास्ता नहीं निकला, तब रिक्वीजिशन मीटिंग बुलायी जायेगी. इस पर यूनियन पदाधिकारी भी मान गये और एक माह में बातचीत करने का आश्वासन दिया. बैठक में अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू समेत तमाम ऑफिस बियरर मौजूद थे.