22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. विश्व बैंक की टीम ने छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए हुड़को अौर लोआवासा में स्थल का निरीक्षण किया, जांच के मिट्टी का नमूना लिया. टीम रांची लौटी.2. विश्व बैंक की टीम ने रूरल इलाके में सिंगल विलेज मिनी जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया. 3. पड़ताल : बागबेड़ा जलापूर्ति में सरना […]

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. विश्व बैंक की टीम ने छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए हुड़को अौर लोआवासा में स्थल का निरीक्षण किया, जांच के मिट्टी का नमूना लिया. टीम रांची लौटी.2. विश्व बैंक की टीम ने रूरल इलाके में सिंगल विलेज मिनी जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया. 3. पड़ताल : बागबेड़ा जलापूर्ति में सरना धर्म स्थल अौर छोटा जगह के कारण स्थल बदला, साढ़े छह लाख व साढ़े पांच लाख लीटर क्षमता जल मीनार के लिए 18-18 वर्गमीटर जमीन का प्रस्ताव रद, अब 35-35 मीटर वर्गफीट जमीन की जरूरत.4. पीएचइडी जमशेदपुर कार्यपालक अभियंता सुबोध प्रसाद का तबादला, विश्व बैंक पोषित बागबेड़ा व छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना में प्रोजेक्ट मैनेजर थे.5. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 17 अवैध कनेक्शन, रेलवे जमीन पर अवैध घरों में पानी का कनेक्शन दे दिया गया.6. पुरूषोतम एक्सप्रेस से राहरगोड़ा निवासी रमेश शर्मा की ट्रेन से कटकर मौत, टाटा रेल थाना में अस्वभावित मौक का मामला दर्ज.7. जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप से लेकर फूट ओवर ब्रिज समेत आस-पास रेल एरिया में कड़ी सुरक्षा में आज चलेगा बुलडोजर, जमशेदपुर सीओ दंडाधिकारी के रूप में तैनात.8. ट्रॉफिक कॉलोनी में रेलवे के कंडम क्वार्टर को रेल प्रशासन ने बलपूर्वक खाली कराया, क्वार्टर में अनैतिक कार्य की लगातार शिकायत मिल रही थी.9. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम: नये राशन कार्ड में गड़बड़ी, सभी प्रकार की शिकायत के लिए जिला में सेल खुलेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे.10. टेल्को में बिजली अधिकारी पर झूठा केस करने की शिकायत.11. अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें