छाेटू पंडित हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे (तसवीर नहीं दिख रही)जमशेदपुर महानगर भाजपा ने आयोजित की शाेक सभा, बोले सरयू राय (फ्लैग) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा मानगाे मंडल के मंत्री छाेटू पंडित की याद में आयाेजित शाेक सभा में मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. छाेटू पंडित की हत्या की साजिश काफी पहले ही रची गयी थी, साजिश में पूर्व में मानगाे थाना में इंस्पेक्टर रहे पदाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध है. उन्हाेंने कहा कि कार्यकर्ताआें के मान-सम्मान आैर स्वाभिमान के आगे विधायक आैर मंत्री पद मायने नहीं रखता है. रविवार को जमशेदपुर महानगर की आेर से साकची स्थित धालभूम क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी थी. महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि छाेटू पंडित के परिवार काे आर्थिक मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि छाेटू पंडित के आराेपियाें काे भाजपा के झंडे लगे वाहन में काेर्ट तक लानेवाले विनय सिंह पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं. शाेक सभा में चंद्रेशखर मिश्रा, मनाेज सिंह, विनाेद सिंह, राजेश शुक्ला, हरेंद्र पांडेय, रमेश हांसदा, विकास सिंह, कमल किशाेर, राम सिंह मुंडा, मुकुल मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, संजीव मुखर्जी, विजय सिंह, वर्मा प्रसाद, पारसनाथ दुबे, रीता मिश्रा, संजीव सिंह, राजपति देवी, काजू सांडिल, दानियल दानिश, चितरंजन वर्मा, आफताब विक्की, राजेश सिंह, सुरंजन राय, जीतेंद्र राय, अशाेक सिंह, नवनीत सिंह, विवेक पांडेय उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छोटू पंडित हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे (तसवीर नहीं दिख रही)
छाेटू पंडित हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे (तसवीर नहीं दिख रही)जमशेदपुर महानगर भाजपा ने आयोजित की शाेक सभा, बोले सरयू राय (फ्लैग) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा मानगाे मंडल के मंत्री छाेटू पंडित की याद में आयाेजित शाेक सभा में मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. छाेटू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement