Advertisement
दो कॉलेजों को डिम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव
जमशेदपुर : निकट भविष्य में कोल्हान के दो में से एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी बनेगा. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इनमें शहर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज और चाईबासा का टाटा कॉलेज शामिल है. विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रस्ताव राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के तहत भेजा गया है. शहर के कॉलेजों का […]
जमशेदपुर : निकट भविष्य में कोल्हान के दो में से एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी बनेगा. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इनमें शहर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज और चाईबासा का टाटा कॉलेज शामिल है.
विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रस्ताव राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के तहत भेजा गया है. शहर के कॉलेजों का एक कलस्टर बना कर को-ऑपरेटिव कॉलेज को प्रोजेक्ट किया गया है. इसमें शहर स्थित वीमेंस, ग्रेजुएट व अन्य कॉलेज शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीद जतायी गयी है कि आगामी वर्षों में इन दोनों में से एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी बन सकता है.
हालांकि वर्ष 2013 में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को डिम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का भी प्रस्ताव था, जिसकी आरंभिक प्रक्रिया आरंभ हुई थी. लेकिन वीमेंस कॉलेज समेत उक्त दोनों कॉलेजों के डिम्ड यूनिवर्सिटी बनने की राह में फिलहाल अड़चनें हैं, जिसे दूर कर लिये जाने के बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement