हमेशा गुड से ग्रेट की ओर बढ़ें : डॉ रामबाबू कोदाली (फोटो : ऋषि 3) फ्लैग ::: एनआइटी की बेस्ट प्रैक्टिसेज फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस एंड गुड गवर्नेंस विषयक कार्यशाला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअच्छे संस्थान हमेशा गुड गवर्नेंस पर फोकस करते हैं. इसके लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज जरूरी है. जहां भी गुड प्रैक्टिस दिखे, उसे आत्मसात कर गुड से ग्रेट की ओर बढ़ें. एनआइटी जमशेदपुर भी अब गुड से ग्रेट की ओर अग्रसर है, जिसे वर्ष 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य है. उक्त बातें एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ रामबाबू कोदाली ने शनिवार को यूनाइटेड क्लब में आयोजित बेस्ट प्रैक्टिसेज फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस एंड गुड गवर्नेंस (शैक्षणिक उत्कृष्टता व सुशासन के लिए उत्तम आचरण) विषयक कार्यशाला में कहीं. उन्होंने कहा कि कॉलेज को श्रेष्ठता की ओर से ले जाने के लिए मिशन एंड विजन 2022 पर काम किया जा रहा है. उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए क्रिटिकल थिंकिंग एथिकल कल्चर, नेतृत्व क्षमता, कार्यशैली, एवं छात्र-शिक्षक संबंध बनाने पर बल दिया. कार्यशाला में प्रो पी बसाक ने इफेक्टिव टीचिंग पर अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डीन प्रो एएम तिग्गा ने दिया. कार्यशाला में एसोसिएट डीन प्रो राजबल्लभ, सिक्यूरिटी ऑफिसर सह मीडिया को-ऑर्डिनेटर दीपक चौरसिया समेत कॉलेज के 50 से अधिक टीचर उपस्थित थे.—————————–इनोवेटिव क्लब में आये 32 प्रोजेक्टडॉ राम बाबू कोदाली ने बताया कि पिछले साल कॉलेज में शुरू किये गये इनोवेटिव क्लब द्वारा छात्रों के क्रिटिकल थॉट्स यानी शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस वर्ष क्लब में छात्रों की ओर से 32 प्रोजेक्ट आये हैं. जिसके लिए 85 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. प्रोजेक्ट वर्क करने के लिए छात्रों को सहयोग राशि दी जाती है.इंडस्ट्री समेत विभिन्न क्षेत्र से विजिटिंग फैकल्टी की नियुक्तिउन्होंने बताया कि संस्थान की बेहतरी व बेहतर शिक्षा के लिए एमएचआरडी के निर्देश पर इस वर्ष इंडस्ट्री समेत विभिन्न क्षेत्र से 62 विजिटिंग फैकल्टी नियुक्ति किये गये हैं. जो इंडस्ट्री के अलावा प्रशासनिक सेवा से भी हो सकते हैं. जो छात्रों को अपने अनुभवों को लाभ पहुंचायेंगे. इंडस्ट्री से जोड़ने का प्रयासडॉ रामबाबू कोदाली ने बताया कि कॉलेज के बीटेक व एमटेक के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में इंटर्नशिप उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे अंतिम वर्ष में प्रोजेक्ट वर्क व प्रायोगिक अनुभव हासिल कर सकें.दिसंबर से शुरू होगा बाउंड्री का कार्यउन्होंने बताया कि कॉलेज की चहारदीवारी का कार्य दिसंबर प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. अलगे दो वर्ष में कॉलेज के हाउसिंग कॉम्पलेक्स को भी पूरा किया जायेगा. 2018-19 तक आवश्यकता के अनुसार आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा.नकद व चेक का चलन समाप्त, ऑनलाइन पेमेंटकॉलेज में अब नकद या चेक से लेनदेन समाप्त कर दिया गया है. सारे लेनदेन ऑनलाइन एकाउंट से किये जा रहे हैं. इससे अबतक 90 प्रतिशत पारदर्शिता आयी है. साथ ही वन एकाउंट लागू किया जा रहा है. अत: छात्रों के लिए भी स्कॉलरशिप राशि, लोन, फीस आदि के भुगतान के लिए एक ही बैंक व एकाउंट होगा. —————————बेस्ट प्रैक्टिसेज व गुड गवर्नेंस के तहत किये जा रहे कार्य- मेडिकल कैशलेस कार्ड : यदि छात्र या उसके पिता को कुछ होता है तो इस स्थिति में छात्र को कैशलेस कार्ड पर 3 लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है.- फिनिशिंग स्कूल : फेल स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाता है.- स्टूडेंट्स वेलनेस : विद्यार्थियों को आर्ट ऑफ लिविंग समेत तनाव कम करने के टिप्स दिये जाते हैं.- टीचिंग व रिसर्च के क्षेत्र में सम्मान.- इंटरनल एंड कंटीनिवस इवेल्यूएशन : इसके तहत 20-20 अंक का टी-1 व टी-2 टेस्ट, 10 अंक का सरपराइज क्विज, 10 अंक एसाइनमेंट / ट्यूटोरियल व 40 अंकों की परीक्षा के अंक दिये जाते हैं.- नोटिस बोर्ड पर सोल्यूशन और विद्यार्थियो को उत्तरपुस्तिका भी दिखायी जाती है.- नकल रोकने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को संबंधित आचार संहिता उपलब्ध करायी जाती है.- अर्न-एन-लर्न : कॉलेज के मेधावी छात्र आसपास के स्कूलों में जाकर पढ़ाते हैं, उन्हें 250 रुपये भुगतान किया जाता है. – कॉलेज में डॉ काकोरकर कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जा रहा है.- कैंपस प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट अधिकारी की नियुक्ति की गयी, इसके बाद से कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के ग्राफ में भी काफी इजाफा हुआ है.- फैकल्टी चाहें, तो एक वर्ष इंडस्ट्री में जा कर कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.- 5 लाख रुपये से अधिक के सभी टेंडल सेंट्रल पब्लिक.- फैकल्टी व स्टाफ के लिए ग्रुप इंश्योरेंस.- रूल बुक तैयार की जा रही है.- बायोमिट्रिक सिस्टम, ऑनलाइन फाइल एंड डाक्यूमेंट मैनेजमेंट.- स्वछता पर विशेष बल.
BREAKING NEWS
Advertisement
हमेशा गुड से ग्रेट की ओर बढ़ें : डॉ रामबाबू कोदाली (फोटो : ऋषि 3)
हमेशा गुड से ग्रेट की ओर बढ़ें : डॉ रामबाबू कोदाली (फोटो : ऋषि 3) फ्लैग ::: एनआइटी की बेस्ट प्रैक्टिसेज फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस एंड गुड गवर्नेंस विषयक कार्यशाला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअच्छे संस्थान हमेशा गुड गवर्नेंस पर फोकस करते हैं. इसके लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज जरूरी है. जहां भी गुड प्रैक्टिस दिखे, उसे आत्मसात कर गुड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement