पढ़ाई में ही नहीं, सभी क्षेत्रो में रहे अव्वल : दुर्गा (फोटो नवचेतन के नाम से) फ्लैग ::: नवचेतन का चित्रांकन व क्विज प्रतियोगिता आयोजितजमशेदपुर. सामाजिक संस्थान नवचेतन ने गोविंदपुर स्थित सेवा सदन में चित्रांकन व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेलुगू यूथ फेडरेशन के महासचिव सीएच दुर्गा प्रसाद, सम्मानित अतिथि टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के युवा नेता अभय सिंह व विशिष्ट अतिथि सनराइज इंगलिश स्कूल की प्राचार्या पूनम झा मौजूद थीं. मौके पर क्विज मास्टर रमेश अग्निहोत्री, नवचेतन के सचिव रमन झा, विजय कुमार, शिक्षिका सीमा सिंह, ज्योति, आशा, बिंदू, नीतू, संजीव आदि भी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में विवेक विद्यालय, हिल टॉप स्कूल, गुलमोहर स्कूल, विग इंगलिश स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर सभी प्रतियोगिता के विजेताअों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें क्विज प्रतियोगिता की जूनियर ग्रुप में प्रथम- अायुष राज, द्वितीय-आशीष कुमार, तृतीय-जतीन राज सिंह व सीनियर ग्रुप में प्रथम-नंदिनी कुमारी, द्वितीय-शास्वत कुमार, तृतीय-बिपुल कुमार रहे. वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में प्रथम-स्मृति श्रीवास्तव, द्वितीय-रोजलीन, तृतीय-अोनम रियाव सीनियर ग्रुप में प्रथम-विनीता कुमारी, द्वितीय-सौम्या कुमारी और तृतीय-आस्था रानी रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पढ़ाई में ही नहीं, सभी क्षेत्रो में रहे अव्वल : दुर्गा (फोटो नवचेतन के नाम से)
पढ़ाई में ही नहीं, सभी क्षेत्रो में रहे अव्वल : दुर्गा (फोटो नवचेतन के नाम से) फ्लैग ::: नवचेतन का चित्रांकन व क्विज प्रतियोगिता आयोजितजमशेदपुर. सामाजिक संस्थान नवचेतन ने गोविंदपुर स्थित सेवा सदन में चित्रांकन व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेलुगू यूथ फेडरेशन के महासचिव सीएच दुर्गा प्रसाद, सम्मानित अतिथि टीएमएल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement