रातभर अंधेर में रही चार लाख आबादीफ्लैग-मानगो, जुगसलाई, भुइयांडीह, बिरसानगर, आदित्यपुर में कटी रही बिजली- तेज बारिश, आंधी व वज्रपात से आपूर्ति हुई प्रभावित वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरुवार रात आयी आंधी-बारिश के कारण मानगो, जुगसलाई, भुइयांडीह, बिरसानगर और आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्र की चार लाख आबादी रातभर अंधेरे में रही. बिजली कटने से आवासीय व औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिकूल असर पड़ा. मानगो कालीमंदिर 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में चांडिल पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप रही. इस कारण मानगो का आधा हिस्सा, पटमदा, बोड़ाम, एनएच 33 से सटे दो दर्जन से अधिक गांव के लोग रातभर परेशान रहे. बताया जाता है कि पातीपानी पंचायत (बोड़ाम प्रखंड) के समीप हाइटेंशन मेन लाइन पर पेड़ की टहनी गिर गयी थी. इसी तरह जुगसलाई सब डिवीजन के डिकोस्ट्रा फीडर में 11 केवी का हाइटेंशन तार दो जगह टूटने से रातभर बिजली आपूर्ति बंद रही. वहीं छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के बिरसानगर 11 केवी हाइटेंशन तार में लगा इंश्यूलेटर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा बीएमपी मैदान के समीप भुइयांडीह रोड में पेड़ की डाली गिरने से रातभर बिजली आपूर्ति नहीं हुई. करनडीह सब डिवीजन में उलियान, मानगो, करनडीह, सुंदरनगर, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा में बीती रात घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही. आदित्यपुर सब डिवीजन के आशियाना फीडर में पोल क्षतिग्रस्त होने से रातभर आदित्यपुर भाटियाबस्ती अौर आस-पास के लोग अंधेरे में रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रातभर अंधेर में रही चार लाख आबादी
रातभर अंधेर में रही चार लाख आबादीफ्लैग-मानगो, जुगसलाई, भुइयांडीह, बिरसानगर, आदित्यपुर में कटी रही बिजली- तेज बारिश, आंधी व वज्रपात से आपूर्ति हुई प्रभावित वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरुवार रात आयी आंधी-बारिश के कारण मानगो, जुगसलाई, भुइयांडीह, बिरसानगर और आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्र की चार लाख आबादी रातभर अंधेरे में रही. बिजली कटने से आवासीय व औद्योगिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement