19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान वश्विवद्यियालय की खबरें 12

कोल्हान विश्वविद्ययालय की खबरें 12टाटा कॉलेज में 30 को प्री सबमिशन सेमिनार चाईबासा. दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से आगामी 30 नवंबर को प्री सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें दर्शनशास्त्र में पीएचडी कर रहे शोधार्थी संजय कुमार अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. यह सेमिनार टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में आयोजित की गयी […]

कोल्हान विश्वविद्ययालय की खबरें 12टाटा कॉलेज में 30 को प्री सबमिशन सेमिनार चाईबासा. दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से आगामी 30 नवंबर को प्री सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें दर्शनशास्त्र में पीएचडी कर रहे शोधार्थी संजय कुमार अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. यह सेमिनार टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में आयोजित की गयी है. सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन उपस्थित होंगे. यह जानकारी दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मंडल ने दी………संताली में निशोन व भूगोल में संदा होंगे गेस्ट शिक्षक चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. पीजी विभाग में संताली विभाग में निशोन हेम्ब्रम को नियुक्ति किया गया है. वहीं जमशेदपुर वर्कस कॉलेज के भूगोल विभाग में संदा शरण पांडेय को नियुक्ति किया गया है. यह नियुक्ति एक साल के लिए होगी. विवि की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. ……….नेताजी सुभाष इंस्टीच्यूट को अधूरे दस्तावेज पर नोटिस तीन दिन में दस्तावेज जमा कराने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जमशेदपुर के नेताजी सुभाष इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की ओर से अधूरे दस्तावेज जमा किये जाने पर कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कॉलेज प्रबंधन द्वारा सत्र 2016-18 के अस्थायी संबंधन दीर्घीकरण के लिए सौंपे गये संबंधित दस्तावेज अधूरे बताये गये हैं. इंस्टीट‍यूट की ओर से दस्तावेज विवि प्रशासन को सौंपे गये थे, लेकिन इसमें कई तरह की कमी बतायी गयी है. संस्थान की ओर से पांच एकड़ शहरी क्षेत्र व 10 एकड़ ग्रामीण क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने की बात कही गयी थी, लेकिन इसका कोई पुख्ता दस्तावेज जमा नहीं किया गया. इसके अलावा भूमि राजस्व की रसीद संलग्न नहीं की गयी. वहहीं कर्मियों की नियुक्ति खुले विज्ञापन एवं आरक्षण नियमावली के आधार पर की गयी है या नहीं, इससे संबंधित दस्तावेज भी विवि प्रशासन को नहीं सौंपा गया है. विवि ने एक आदेश जारी कर सभी दस्तावेज तीन दिनों के अंदर जमा करने का आदेश दिया है……..आरवीएस ने भी एफिलेशन के दस्तावेज नहीं दिये, नोटिस चाईबासा : आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन की ओर से सत्र 2016-17 के लिए एफिलेशन संबंधित पूर्ण दस्तावेज कोल्हान विवि में जमा नहीं कराया गया है. इसके लिए विवि ने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर सारे संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि कॉलेज प्रबंधन ने एफिलिएशन संबंधी कुछ दस्तावेज दिये गये हैं, लेकिन इसमें सिंडिकेट के सदस्य के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज नहीं हैं. जमीन के राजस्व रसीद व रजिस्ट्री ऑफिस का सर्टिफिकेट भी नहीं जमा किया गया है. —————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें