जमशेदपुर: जिला प्रशासन के आदेश पर स्कूली वाहनों में बच्चों की ओवर लोडिंग की जांच व धर-पकड़ शुरू कर दी गयी है. बुधवार की सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी जॉर्ज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा एवं एमवीआइ अवधेश कुमार के नेतृत्व में लोयोला स्कूल के पास ओवर लोड स्कूली गाड़ियों की जांच की गयी. जांच में नौ मारुति वैन, टेंपो और पिकअप वैन को पकड़ा गया. वाहन चालक द्वारा तत्काल जुर्माना अदा नहीं करने पर सभी गाड़ियों को जब्त कर बिष्टुपुर थाना परिसर में रखा गया.
इन नौ गाड़ियों में से दो के मालिकों ने 20 हजार रुपये जुर्माना जमा किया. इसके बाद दोनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया. जांच के दौरान उधर से गुजर रहे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने अभियान का मुआयना किया. स्कूली वाहनों में ओवर लोडिंग के मुद्दे पर पिछले दिनों अभिभावक संघ की उपायुक्त के साथ बैठक हुई थी.
बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार स्कूली वाहनों में ओवर लोडिंग बंद कराने की मांग की गयी थी. उपायुक्त ने ओवर लोडिंग की लगातार जांच का भरोसा दिया था. उनके आदेश पर जांच शुरू की गयी है. जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने अभियान जारी रहने की बात कही है.
पांच गाड़ियां निजी थीं
जांच में यह बात सामने आयी कि पांच गाड़ियां निजी थीं, जो कॉमर्शियल उपयोग में चलायी जा रही थी. परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार सभी नौ गाड़ियों का जुर्माना डेढ़ से दो लाख रुपये वसूला जायेगा.