25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक चिकत्सिा शक्षिण संस्थान अधिनियम बिहार में नष्प्रिभाव, झारखंड में प्रभावी?

होमियोपैथिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान अधिनियम बिहार में निष्प्रभाव, झारखंड में प्रभावी?सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज के शासी निकाय के गठन पर सवालवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज शिक्षकों की हड़ताल व हंगामे के कारण अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है, वहीं कॉलेज के नवगठित शासी निकाय के गठन को लेकर भी सवाल उठने लगा है. […]

होमियोपैथिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान अधिनियम बिहार में निष्प्रभाव, झारखंड में प्रभावी?सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज के शासी निकाय के गठन पर सवालवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज शिक्षकों की हड़ताल व हंगामे के कारण अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है, वहीं कॉलेज के नवगठित शासी निकाय के गठन को लेकर भी सवाल उठने लगा है. बताया जाता है कि राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिस बिहार होमियोपैथिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान (विनियमन एवं नियंत्रण) अधिनियम 1987 की धारा-08(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासी निकाय का गठन किया गया है. उसे बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग गत 16 दिसंबर 2009 को ही निष्प्रभावी कर चुका है. इसके निष्प्रभावी होने के बाद से मान्यता प्राप्त निजी होमियोपैथक कॉलेजों में राज्य सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं रह गया है. बावजूद झारखंड में इस अधिनियम को अब भी प्रभावी माना जा रहा है?क्या है बिहार सरकार के आदेश मेंबिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 16 दिसंबर 2009 को निर्गत आदेश में कहा है- राज्य सरकार को भारत सरकार एवं केंद्रीय होमियोंपैथिक परिषद द्वारा प्राप्त निदेश के अनुसार कार्रवाई करना विधि सम्मत है. केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद संशोधन अधिनियम-2002 के प्रभाव में आने से बिहार होमियोपैथिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान (विनियमन एवं नियंत्रण) अधिनियम-1987 निष्प्रभावी हो गया है. इस तरह मान्यता प्राप्त किसी निजी होमियोपैथिक कॉलेज में राज्य सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं रह गया है.—————————————–होमियोपैथिक कॉलेजों में शिक्षकों के रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्षजमशेदपुर : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होमियोपैथिक कॉलेजों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष कर दी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने गत 28 सितंबर 2015 को अधिसूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद, नयी दिल्ली के पत्रांक 14-17/2014-सीसीए (पीटी.1) के आलोक में सेवानिवृत्ति की यह उम्र सीमा अधिसूचित की गयी है, जो सभी होमियोपैथिक कॉलेजों के लिए मान्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें