25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम का चांद दिखा, 19 को लगेंगे अलम, 24 को दसमी

मुहर्रम का चांद दिखा, 19 काे लगेंगे अलम, 24 काे दसमीसाकची माेहम्मडन लाइन अखाड़ा में चांद दिखने की खुशी में बजाया गया डंका-बाजा, सभी अखाड़े हाे गये सक्रियफाइल फाेटाे है 14 मुहर्रमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर महुर्रम का चांद बुधवार काे देश भर में देखा गया. इसके साथ ही मुसलिम समुदाय के नये साल का पहले दिन […]

मुहर्रम का चांद दिखा, 19 काे लगेंगे अलम, 24 काे दसमीसाकची माेहम्मडन लाइन अखाड़ा में चांद दिखने की खुशी में बजाया गया डंका-बाजा, सभी अखाड़े हाे गये सक्रियफाइल फाेटाे है 14 मुहर्रमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर महुर्रम का चांद बुधवार काे देश भर में देखा गया. इसके साथ ही मुसलिम समुदाय के नये साल का पहले दिन की शुरुआत हाे गयी. इमारत शरिया के काजी सऊद आलम ने ऐलान किया कि चांद देखे जाने के बाद इस बात का ऐलान किया जाता है कि 24 अक्तूबर काे दसमी का आयाेजन किया जायेगा. इस दाैरान लाेग इमाम हुसैन काे याद करें. उनकी याद में राेजा रखे आैर गरीबाें की सेवा में अपना वक्त व्यतीत करें. शाेहदा ए करबला कमेटी के सरपरस्त अनवर अली ने बताया कि चांद दिखने के साथ ही शहर के सभी 131 मुहर्रम अखाड़े सक्रिय हाे गये हैं. साकची माेहम्मडन लाइन में चांद देखे जाने के बाद काफी देर तक अखाड़ा कमेटी के लाेगाें ने डंका-बाजा बजाया. अनवर अली ने बताया कि 19 काे मुहर्रम की पांचवीं तारीख हाेने पर सभी अखाड़ाें में अलम-निशान खड़े किये जायेंगे. इसके बाद जुमा काे नवमी का जुलूस अपने-अपने क्षेत्र में निकालेंगे, इसके बाद शनिवार काे दसमी काे अखाड़ा आैर अलम काे लेकर माेकाम ए करबला ( साकची पंप हाउस अाैर बेलीवाेधनवाला गैरेज) की आेर कूच करेंगे. हुसैनी मिशन की मजलिस साकची में आज से(फाेटाे है इसका 14 एसएम हैदर)जमशेदपुर : मुहर्रम के चांद की शहादत के बाद शिया समुदाय के लाेग मजलिस का आयाेजन करेंगे. साकची एल टाउन स्थित अरपत 7 एल वन में हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी द्वारा दस दिनाें की मसलिस का आयाेजन किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए हुसैनी मिशन वेलफेयर के महासचिव एसएम हैदर ने बताया कि हर दिन मगरिब की नमाज के बाद मजलिस का आयाेजन किया जायेगा. मजलिस में माैकाम ए करबला आैर हुसैन की जिक्र ए शहादत के बारे में माैलान माेहम्मद अली जबलपुरी विस्तार से लाेगाें काे बतायेंगे. पूर्व की भांति जिस तरह मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकलता था, वैसे ही निकलेगा. एसएम हैदर ने बताया कि अरपत राेड के उक्त क्वार्टर काे मुहर्रम के कारण एक माह के लिए फिर से आवंटित करा लिया गया है. पूर्व में वे उक्त क्वार्टर में रहते थे, लेकिन अपना मकान मानगाे में बना लेने के कारण क्वार्टर कंपनी काे हैंडआेवर कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें