जमशेदपुरः टाटा स्टील के उपाध्यक्ष पार्थो सेनगुप्ता ने कहा कि जेएन टाटा के सपने को साकार करने में पीएन बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
पीएन बोस के 158 वें जन्मदिवस पर टाटा स्टील की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्थो सेनगुप्ता ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात कहा कि पीएन बोस की सोच, खोज व दृष्टि का ही नतीजा है कि टाटा स्टील रॉ मैटेरियल के मामले में बेस्ट लोकेटेड स्टील प्लांट है. टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, महामंत्री बीके डिंडा, कोषाध्यक्ष आर रवि समेत अन्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि बंगाल टेक्निकल इंस्टीट्यूट की स्थापना तथा असम में पेट्रोलियम की खोज में पीएन बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा.