17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमकदम हमराह…::: असंपादित

हमकदम हमराह…::: असंपादितमहिलाओं ने इस युग में खुद को साबित कर दिखाया है कि वो हर क्षेत्र में अव्वल हैं. अपनी कार्यकुशलता के कारण भी समाज में अलग पहचान कायम की है. लाइफ@जमशेदपुर की इस कड़ी में हम पेश कर रहे हैं शहर के ऐसी ही सफल महिला उद्यमियों की कहानी जो अपना घर संभालने […]

हमकदम हमराह…::: असंपादितमहिलाओं ने इस युग में खुद को साबित कर दिखाया है कि वो हर क्षेत्र में अव्वल हैं. अपनी कार्यकुशलता के कारण भी समाज में अलग पहचान कायम की है. लाइफ@जमशेदपुर की इस कड़ी में हम पेश कर रहे हैं शहर के ऐसी ही सफल महिला उद्यमियों की कहानी जो अपना घर संभालने के साथ अपने परिवार के भविष्य को संवारने में भी निरंतर सालों से लगी हुई हैं. बिजनेस को बढ़ावा देने व महिलाओं के योगदान को पेश करती लाइफ@जमशेदपुर की खास रिपोर्ट.नाम- रीना वेदागिरी, बिष्टुपुर निवासीपति- अनिल वेदागिरीपति का सपोर्ट ने दिया काम करने की आजादी…शहर की बिष्टुपुर निवासी व मानगो स्थित फोर्स मोटर्स की संचालिका रीना वेदागिरी बताती हैं कि सफलता पाने के लिए पैशन व रिक्वायरमेंट का होना काफी जरुरी है. रीना वेदागिरी बताती हैं कि एक पत्नी अपने पति के बिना अधूरी है. पढ़ायी पूरी करने के बाद व 18 साल की उम्र से ही मैं काम करते आ रही हूं. माता पिता ने पढ़ायी करने व काम करने की आजादी व वर्तमान में पति अनिल वेदागिरी के सपोर्ट के कारण मैं परिवार संभालने के साथ काम कर पा रही हूं. उन्होने शादी के बाद किसी प्रकार की बंदिश नहीं डाली, हमेशा मेरे निर्णयों को सपोर्ट ही किया. दोनों के बीच म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिग के कारण ही हम हर काम को आसानी से कर पा रहे हैं. मेरे पति में मैंने कभी भी मेल इगो की झलक नहीं देखी है. वे हमेशा अपने निर्णयों में मेरी सहमति लेते हैं. यह वो खुशी है जो मुझसे इनसे ही हासिल हो पायी है. मेरा काम कोई 9 से 5 का काम नहीं…यह नौकरी नहीं बल्कि अपने बिजनेस को सपोर्ट करना अपना ही काम है. परिवार को संभालने के साथ समय पर ऑफिस भी जाना होता है. बच्चों के टिफिन से लेकर स्कूल व उनके होमवर्क यह तमाम कामों को टाइम मैनेजमेंट के बल पर ही सही समय पर काम को अंजाम दे पाती हूं. जीवन में कई बार ऐसे भी मौके आये जब तंत्र का शिकार होना पड़ा लेकिन उस जंग को हमने अपनी इमानदारी के बल पर जीता है. व आगे भी उसी शिद्दत से काम करते रहेंगे. अनिल वेदागिरी बताते हैं कि कई बार काम के सिलसिले में बाहर जाना होता है उस दौरान रीना ही घर संभालने के साथ ऑफिस के कामों की देखरेख करती हैं. इनका सपोर्ट मेरे लिए व मेरे बिजनेस के लिए काफी मददगार साबित होता है. हम दोनों की आपसी सहमति, मदद, ऑफिस स्टॉ़फ के सहयोग व हॉर्ड वर्क के कारण संभव हो पाता है. यही कारण है कि समय के गुरजने के साथ हमने लोगों के विश्वास को जीतने में कामयाब हो पाये है.——————————————नाम- नीता सेठ्ठी, सीएच एरियापति- एच एस सेठ्ठीशहर में कम्यूटर कोचिंग की रखी नींव …नीता सेठ्ठी बताती है कि 1989 में शहर में पहली बार एनआईआईटी की स्थापना कर कम्पयूटर क्लासेज की शुरुआत की नींव रखी. यह सोच हम दोनों की थी. यूं तो दूसरे शहरों में कम्पयूटर क्लासेज हो रहे थे, लेकिन शहर के लिए बिल्कुल नया था. हम दोनों ने समय को ध्यान में रखे बिना खूब मेहनत की. सुबह के 7 बजे से क्लासेज का दौर जो शुरु होता रात के 11 बज जाते. हमारी मेहनत इतनी रंग लायी कि शहर रोजाना 100 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ते चले जाते. आगे चलकर हमारा सेंटर हब सा बन गया. पिछले 25 सालों से मैं अपने पति को व अपने काम को बढ़ाने के लिए लगी हुई हूं. ऐसा मेरे पति के सहयोग के कारण ही संभव हो पाया. मेरी सफलता मेरे स्टूडेंट्स की सफलता में छिपी हुई है.कई स्टूडेंट्स देश सहित विदेशों में कार्यरत हैं. जब भी कोई पासआउट स्टूडेंट हमारे पास आकर अपनी सफलता की बाते शेयर करते है उस वक्त काफी संतुष्टि का एहसास होता है. बिजनेस के शुरुआती दौर में काम के साथ जिम्मेवारियां भी मेरे कंधो पर थी. बच्चों व परिवार संभालने के साथ मैं काम पर पूरा ध्यान देती थी. वहीं आज मैं भी उन्हे निरंतर सपोर्ट कर रही हूं. वहीं अभी मेरे पति नेनो टेक वाटर प्रोफेशनल्स नाम की कंपनी चलाते हैं. मैं उसमें भी अपने पति की निरंतर सपोर्ट करती हूं. एच एस सेठ्टी बताते हैं कि नीता ने परिवार व काम दोनों ही जिम्मेवारियों को सालों से बखूबी निभाते आ रही हैं. जब हमने अपना पहली बिजनेस की शुरुआत की थी उस दौरान नीता का सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक काम करना, घर को संभालना. उन्होने अपनी सभी जिम्मेदारियों को इस कदर निभाया कि हमने सफलता पायी. अभी भी वो मेरे काम में हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है. ————————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें