जमशेदपुरः आंध्रा एसोसिएशन कदमा के पीवीटी राव गुट ने एसोसिएशन का चुनाव 15 जून को कराने की घोषणा की है. पीवी राव गुट ने यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
उन्होंने बताया कि राजशेखर एवं केवीआर मूर्ति के द्वारा आंध्रा एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में जिस तिथि की घोषणा की गयी है वह असंवैधानिक एवं कानून संगत नहीं है. उनकी संस्था रजिस्टर्ड है और उक्त संस्था में वे निर्वाचित अध्यक्ष हैं. इस कारण संस्था के संविधान के अनुसार उनके अलावा किसी भी अन्य सदस्य को चुनाव कराने का अधिकार नहीं है. जहां तक राजशेखर और केवीआर मूर्ति का मामला है, तो उनके द्वारा बनायी गयी कमेटी पूर्ण रूप से 29 फरवरी 2012 से अवैध है.
यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
पीवीटी राव को निकाल दिया गया है : राजशेखर
आंध्रा एसोसिएशन कदमा के महासचिव वाइवी राजशेखर ने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से पीवीटी राव को निकाला गया है. एसोसिएशन का चुनाव कराने की घोषणा करने का कोई अर्थ ही नहीं है. कार्यकारिणी समिति ने 16 जून को चुनाव कराने की घोषणा की है. जहां तक न्यायालय में मामले का विचाराधीन होने का सवाल है, तो झूठे मुकदमें से एसोसिएशन अच्छी तरह निपटना जानता है. एसोसिएशन का चुनाव संस्था के संविधान के मुताबिक 16 जून को किया जायेगा, इसके लिए संस्था से निकाले हुए व्यक्ति का चुनाव कराने की या उसकी घोेषणा करने का कोई अधिकार नहीं है.