जमशेदपुर. दुर्गापूजा अौर मुहर्रम के मद्देनजर जिले में पहली बार क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) के तहत अपराधियों को रोजाना थाना में हाजिरी लगवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग तिथियों पर अब तक 30 अपराधियों की सूची सह हाजिरी प्रस्ताव उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को भेजा गया है.
इसमें से कुछ अपराधियों को उपायुक्त द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है. जिन अपराधियों पर हाजिरी का प्रस्ताव आया है उसे उपायुक्त द्वारा नोटिस निर्गत कर पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा.
सुनवाई करने के बाद उपायुक्त बांड भरने का निर्देश देंगे. बांड भरने के बाद हाजिरी की कार्रवाई शुरू की जायेगी. आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में उपायुक्त द्वारा वारंट निर्गत किया जायेगा. एफआइआर का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जा सकता है. गुरुवार तक तड़ीपार की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है. जिले पहली बार बांड भरा कर तड़ीपार कराया जायेगा.