पंचायत चुनाव : जिले में 13 स्थानों पर तंबू में बनेंगे मतदान केंद्रवरीय संवाददाता जमशेदपुरजिले में पंचायत चुनाव को लेकर 2748 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. यह केंद्र 1079 भवनों में बनेगा. इसके अतिरिक्त 13 चलंत (अस्थायी) मतदान केंद्र बनेंगे. भवन की कमी के कारण मैदान में तंबू गाड़ कर 13 अस्थायी मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग को जिला से भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार जिले में बनने वाले 13 अस्थायी मतदान केंद्र में 11 जमशेदपुर प्रखंड में हैं. जिले में सबसे ज्यादा 711 मतदान केंद्र जमशेदपुर प्रखंड में हैं. इस कारण भवनों की कमी हो गयी है. इसे देखते हुए घोड़ाबांधा अौर आसपास के क्षेत्र में अस्थायी मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.13 स्थानों पर तंबू गाड़ कर कमरे जैसा बनाया जायेगा, जहां मतदानकर्मी रहेंगे अौर मतदान कार्य किया जायेगा. पूर्व में 1288 भवनों में 2748 मतदान केंद्र बनाना था, लेकिन भौतिक सत्यापन के बाद भवनों की संख्या घट कर 1079 हो गयी.उप चुनाव के बाद भी पिछली बार खाली रह गये थे कई पद राज्य में वर्ष 2010 में 32 साल बाद पंचायत चुनाव हुए थे. तब कई पद रिक्त रह गये थे. इन पदों को भरने के लिए 2012 में उप चुनाव कराया गया था. उसके बाद भी कई पद रिक्त रह गये थे. 2010 की तुलना में 2015 में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों के पदों की संख्या में वृद्धि हुई है. वर्ष 2010 पंचायत चुनाव अौर 2012 उप चुनाव के बाद की स्थितिपदनाम- कुल पदों की संख्या- रिक्त पदों की संख्या जिला परिषद सदस्य-23- 0पंचायत समिति सदस्य- 231- 02मुखिया- 231- 05वार्ड मेंबर- 2230-111वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव की स्थितिपदनाम- पदों की संख्याजिला परिषद- 27पंचायत समिति सदस्य- 275मुखिया- 231वार्ड मेंबर-2748
लेटेस्ट वीडियो
पंचायत चुनाव : जिले में 13 स्थानों पर तंबू में बनेंगे मतदान केंद्र
पंचायत चुनाव : जिले में 13 स्थानों पर तंबू में बनेंगे मतदान केंद्रवरीय संवाददाता जमशेदपुरजिले में पंचायत चुनाव को लेकर 2748 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. यह केंद्र 1079 भवनों में बनेगा. इसके अतिरिक्त 13 चलंत (अस्थायी) मतदान केंद्र बनेंगे. भवन की कमी के कारण मैदान में तंबू गाड़ कर 13 अस्थायी मतदान केंद्र बनाने का […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
