25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे बस-ऑटो

जमशेदपुर. वाहन जांच और स्टैंड बंदोबस्ती के खिलाफ शहर के आॅटो और मिनी बस चालक आठ अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. यह बात शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक -संचालक संघ के संरक्षक सह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने कही. वे ऑटो और मिनी बस यूनियन की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने […]

जमशेदपुर. वाहन जांच और स्टैंड बंदोबस्ती के खिलाफ शहर के आॅटो और मिनी बस चालक आठ अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. यह बात शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक -संचालक संघ के संरक्षक सह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने कही. वे ऑटो और मिनी बस यूनियन की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रशासन वाहन जांच और स्टैंड बंदोबस्ती को तत्काल रोके. अन्यथा मिनी बस व अॉटो का परिचालन आठ से ठप हो जायेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि स्टैंड की बंदोबस्ती के पहले प्रशासन ऑटों चालकों के पार्किंग की व्यवस्था करे. जिले में परमिट बनाने की व्यवस्था हो. सरकारी दर पर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बहाल करे. 8 को आम बागान में होगा निर्णय : 8 अक्तूबर को साकची आम बागान में ऑटो और बस यूनियन के सदस्य जुटेंगे. बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी. हड़ताल में जो भी संगठन भागीदार होंगे, उसका स्वागत है. मंगलवार को बस और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि डीसी को ज्ञापन देंगे.

नया परमिट पर लगे रोक : बन्ना गुप्ता ने नये परमिट पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो पुराने वाहन चल रहे हैं, उसके स्थान पर नये वाहन को परमिट दिया जाये. इस मौके पर संघ के महासचिव श्याम किंकर झा, संजय पांडेय, उपाध्यक्ष अशोक लाल, सचिव संदीप कुमार सिंह, सह सचिव मो आफताब आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें