इस दाैरान स्वागत में चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी,भूपेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह राजा, अप्पा राव, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, हरेराम यादव, खेमलाल चाैधरी के अलावा अन्य लोग माैजूद थे.
साेनारी हवाई अड्डे से वे एग्रिकाे स्थित आवास गये. कुछ देर अाराम करने के बाद एग्रिकाे पूजा पंडाल गये. वहां से वे भालुबासा स्थित किशाेर संघ गये. जहां काफी लाेगाें से मुलाकात की. वहां से एग्रिकाे आवास आ गये. संभावना है कि साेमवार काे भी शहर में रहेंगे अाैर मंगलवार काे रांची रवाना हाेंगे.