Advertisement
टेल्को यूनियन की कमेटी मीटिंग आज
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नयी कमेटी की पहली कमेटी मीटिंग सोमवार को होगी. इसमें बोनस व अन्य मुद्दे पर चरचा होगी. कमेटी मेंबरों द्वारा कंपनी के प्रोडक्शन लाइन में ठेका मजदूरों की इंट्री दिये जाने का विरोध भी किये जाने की सूचना है. कुछ विवादित विषयों पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नयी कमेटी की पहली कमेटी मीटिंग सोमवार को होगी. इसमें बोनस व अन्य मुद्दे पर चरचा होगी. कमेटी मेंबरों द्वारा कंपनी के प्रोडक्शन लाइन में ठेका मजदूरों की इंट्री दिये जाने का विरोध भी किये जाने की सूचना है. कुछ विवादित विषयों पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच नोेंक झोंक भी हो सकती है. एहतियात के तौर पर टेल्को पुलिस को भी कमेटी मीटिंग की सूचना दी गयी है. टाटा मोटर्स आइडीएस के पदाधिकारी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.
चंद्रभान के आवास पर जुटेंगे कमेटी मेंबर. पूर्व महामंत्री व विपक्षी खेमे के नेता चंद्रभान सिंह के आवास पर सुबह नौ बजे उनके खेम के कमेटी मेंबर जुटेंगे. कमेटी मीटिंग को लेकर होमवर्क करने के पश्चात सभी यूनियन कायार्लय पहुंचकर कमेटी मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
कार्यकारी अध्यक्ष को मिले उचित सम्मान : एके पांडेय
विपक्षी खेमे के संस्थापक एके पांडेय ने कहा कि यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह को किसी बैठक में आमंत्रित नहीं किया जाता है. कार्यकारी अध्यक्ष यूनियन में दूसरे नंबर पर संवैधानिक पद है. उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत बोनस की मांग यूनियन ने की है पर इस बात का अवश्य ख्याल रखा जाना चाहिए कि प्रतिशत बोनस का आधार बेसिक-डीए हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement