इसमें रेलवे से 60 फीसदी छूट लिया गया. यह ट्रेन जयपुर आरएसएस के शरत जोशी ने बुक करायी, जबकि भुगतान पटना के संजय कुमार राय ने किया. इस बुकिंग में एक रेल अधिकारी भी शामिल थे. डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा अपनी गिरती साख को बचाने के लिए आरएसएस समर्थकों को बिहार बुलाया है. इससे बिहार की जनता अपमानित हुई है.
आगे कहा कि इस मामले में शरद जोशी, संजय कुमार व रेल अधिकारी पर मुकदमा दर्ज हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में जवाब देना चाहिए. रघुवर को घेरा : उन्होंने री-एडमिशन के नाम पर स्कूलों द्वारा मनमाना फीस वसूलने व बस्ती को मालिकाना हक देने के बजाय उसे तोड़ने पर सीएम रघुवर दास को घेरा. आगे कहा कि इससे मुख्यमंत्री की बातें झूठी साबित हो रही हैं. जो मौजूद थे : बन्ना गुप्ता, विजय खां, आनंद बिहारी दुबे, जम्मी भास्कर, आनंदमय पात्रो, संजय सिंह आजाद, सूर्या राव व अन्य.