जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान फैलिन का प्रभाव शहर पर अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन तटीय इलाकों के लोग तबाह रहे. बाढ़ का पानी 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक लगातार बढ़ता रहा. प्रभावित क्षेत्र में दो दिनों तक तबाही का मंजर रहा. सोमवार शाम से जलस्तर घटना शुरू हुआ. रात करीब 1.30 बजे क्षेत्र को बाढ़ से निजात मिली. मंगलवार सुबह से लोग अपने घर लौटने लगे.
अब क्या है स्थिति : पीड़ितों में अधिकांश रोज कमाने-खाने वाले हैं. इनके घर में खाद्य सामग्री भी नहीं है. जो कुछ घर में था, पानी घुसने से वह भी नष्ट हो चुका है.
प्रभावित बस्ती / क्षेत्र : नया बस्ती, शिवनगर, गणोश नगर, पार्वती नगर, लोहा सिंह बागान, हरहरगुट्ट निचला क्षेत्र, सीपी टोला, मिथिला कॉलोनी, बागबेड़ा रोड नं 6 का निचला भाग, प्रधान टोला, बाजार टोला निचला भाग, बड़ौदा घाट चौक, रिवर व्यू कॉलोनी, बाबकुटी, सिद्धू-कान्हू, लंगड़ा टेकरी डीबी रोड निचला भाग, हड़िया बस्ती / जुगसलाई में गरीब नवाज कॉलोनी व आसपास का हिस्सा.
बचाव कार्य में जुटे रहे पुलिस पदाधिकारी व समिति सदस्य : बाढ़ के दौरान 13-14 अक्तूबर की रात स्थानीय सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार, सुबोध झा समेत समिति सदस्य व स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे रहे.
सीएस ऑफिस की टीम पहुंची : पानी निकल जाने के बाद मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय से चिकित्सक व कर्मचारियों का दल इन बस्तियों में पहुंचा. दल द्वारा ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया गया. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से पीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़ का वितरण कराया जा रहा है.