10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में मूसलाधार बारिश की संभावना

राज्य के वायुमंडल के ऊपर चक्रवात उत्पन्न होने से बने हालात मंगलवार को रिकॉर्ड 170.9 मिमी बारिश दर्ज जमशेदपुर : राज्य के वायुमंडल के ऊपर चक्रवात उत्पन्न होने से शहर में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की आशंका है. सोमवार रात से मंगलवार तक शहर में रिकॉर्ड 170.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी. बुधवार […]

राज्य के वायुमंडल के ऊपर चक्रवात उत्पन्न होने से बने हालात

मंगलवार को रिकॉर्ड 170.9 मिमी बारिश दर्ज

जमशेदपुर : राज्य के वायुमंडल के ऊपर चक्रवात उत्पन्न होने से शहर में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की आशंका है. सोमवार रात से मंगलवार तक शहर में रिकॉर्ड 170.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी. बुधवार को तेज बारिश के साथ अगले चार दिनों तक बारिश की आशंका जतायी जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शहर में ऐसा ही मौसम रहेगा. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि आद्र्रता अधिकतम 98 और न्यूनतम 85 प्रतिशत रही.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटा यानी बुधवार व गुरुवार को झमाझम बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व पड़ोसी राज्यों समेत झारखंड के ऊपर वायुमंडल में उत्पन्न चक्रवात के कारण शहर में पांच दिनों तक बारिश होने की आशंका है. वहीं 24 घंटा के अंदर शहर में तेज बारिश होने की संभावना है.

डीसी व अक्षेस अफसर 24 घंटे सक्रिय रहें

जमशेदपुर : स्वर्णरेखा व खरकई नदियों के बढ़ते जलस्तर से जमशेदपुर व मानगो के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसे देखते हुए मंत्री सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, जमशेदपुर व मानगो अक्षेस पदाधिकारी को 24 घंटे सक्रिय रहने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ओड़िशा व बंगाल की सरकारों के संपर्क में है.

चांडिल व गालूडीह बराज से पानी की निकासी की जा रही है, ताकि जमशेदपुर, मानगो व घाटशिला, मुसाबनी स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी तथा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के क्षेत्रों से जल निकासी हो सके. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ओड़िशा और बंगाल के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं ताकि नदियों के जलस्तर का अनुमान लगाकर राहत व बचाव कार्य का आदेश दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें