जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी रिचर्ड लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम ने ऑन स्पॉट जाकर जायजा लिया. इस दौरान साफ-सफाई, ट्रैफिक – विधि व्यवस्था तथा पूजा संबंधी तैयारी देखी.
साढ़े तीन घंटे तक टीम ने मानगो, पारडीह, एनएच, डिमना चौक, डिमना रोड, मानगो पुल, भुइयांडीह, काशीडीह, सीतारामडेरा, टेल्को, जेम्को, बर्मामाइंस, बागबेड़ा, जुगसलाई, बिष्टुपुर धातकीडीह क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जो समस्याएं दिखीं, उसके निदान का तत्काल संबंधी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया.
निरीक्षण में शामिल थे : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, एडीएम अजीत शंकर, एसडीओ प्रेम रंजन, प्रशिक्षु नेहा अरोड़ा, डीएसपी ट्रैफिक राकेश मोहन सिन्हा, डीएसपी (विधि व्यवस्था) कन्हैया उपाध्याय, डीएसपी( मुख्यालय 1) वीरेंद्र प्रसाद, डीएसपी( मुख्यालय 2) राज किशोर प्रसाद, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी.