जमशेदपर: गोविंदपुर के बेगनाडीह गांव के समीप बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर फैक्ट्री मालिक नवीन सिंह से 77 हजार रुपये लूट लिये. रुपये लूटने से पहले फैक्ट्री मालिक के साथ मारपीट भी की.
घटना दिन के 12.30 से पौने एक बजे के बीच की है. सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस, टेल्को थाना प्रभारी समेत गोविंदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. नवीन सिंह के बयान पर बाइक पर सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही है.
कर्मचारियों का वेतन देने जा रहे थे
बारीडीह विजया गार्डेन निवासी नवीन सिंह की गोविंदपुर के बेगनाडीह में फैक्ट्री है. फैक्ट्री में टाटा मोटर्स की बेयरिंग तैयार होती है. नवीन सिंह बुधवार को बाइक से कर्मचारियों को वेतन देने फैक्ट्री जा रहे थे. बैग में रुपये थे. बेगनाडीह के पास सुनसान जगह बाइक पर सवार दो युवकों ने कैंची मारकर उनकी बाइक रोकी और रुपये लूटने का प्रयास किया. इस दौरान हाथापायी की. विरोध जताने पर पिस्तौल सटा कर रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद नवीन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.