जमशेदपुर : झारखंड पुलिस एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि टेल्को थाना के टीआरएफ कॉलोनी में बजरंग बली की मूर्ति को स्थापित करने के विवाद को विधायक रघुवर दास ने लोगों के बीच गलत ढंग से पेश किया.
इसके अलावा सीतारामडेरा थाना में हो समाज तथा नेपाली परिवार के बीच हुई मारपीट में थाना प्रभारी पर अनावश्यक दबाव बनाया गया. बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया. बैठक में कई पुलिस पदाधिकारियों ने अपना सुझाव दिया. अंत में साकची थाना प्रभारी इंदू भुषण ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.