Advertisement
बेटे का पार्थिव शरीर आने की सूचना पर टूटा सब्र का बांध, चीख पड़ी मां
हमरा के छोड़ दी लोगिन, हमार किशनवा आवता जमशेदपुर : हमरा के छोड़ दीं लोगिन, हमार बेटा आवता..। आपन किशन से बिना मिलले हम कहीं ना जाइब. हमार बेटा ह. उ.। हमरा के केहू ना रोकी..। काहे देर कर तड़अ बबुआ.. हम ताहरा के देखे खातिर मर तानी.. ए किशन.. ए बबुआ..। यह चीख उस […]
हमरा के छोड़ दी लोगिन, हमार किशनवा आवता
जमशेदपुर : हमरा के छोड़ दीं लोगिन, हमार बेटा आवता..। आपन किशन से बिना मिलले हम कहीं ना जाइब. हमार बेटा ह. उ.। हमरा के केहू ना रोकी..। काहे देर कर तड़अ बबुआ.. हम ताहरा के देखे खातिर मर तानी.. ए किशन.. ए बबुआ..। यह चीख उस मां के हृदय से निकल रही थी, जिसने चार दिन पहले अपने जिगर के टुकड़े (किशन) को खोया था. जैसे ही किशन का पार्थिव शरीर उसके आवास पर पहुंचने की सूचना मिली. घर में चीख-पुकार और क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया. परिवार के लोगों को संभालना मुश्किल हो रहा था.
बेटे के शहीद होने की सूचना के बाद से ही बेसुध पड़ी किशन की मां की चित्कार सुन ढांढस बंधाने वाले का भी सब्र का बांध टूट रहा था. क्रदन भरे मौहाल में किशन का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. बेटे का शव देख मां एक बार फिर अपना सुध-बुध खो बैठी और चित्कार मार कर जोर-जोर से रोने लगी. मां को रोता देख किशन का बड़ा भाई कन्हैया भी मां को गले लगा फूट-फूट कर रोने लगा. उधर किशन की भाभी खुशबू, छोटी बहन बिन्नी सहित परिवार का पर सदस्य पार्थिव शरीर के इर्द-गिर्द लिपट कर जोर-जोर से रो रहा था.
इस माहौल में शायद ही कोई होगा जिसकी आंखें नम नहीं होंगी. कोई चुपचाप तो कोई एक दूसरे को ढांढ़स बंधाते हुए शहीद किशन को याद कर रहा था. कन्हैया और परिवार की अन्य महिलाओं के समझाने-बुझाने और अंतिम यात्रा से पूर्व के विधि-विधान को पूरा करने की बात कह कर लोगों ने किशन की मां को शांत कराया.उन्हें पानी पिलाया गया. उसके बाद मां ने अपने शहीद बेटे को गंगा जल अर्पित किया. परिवार के सभी लोगों ने एक-एक कर पार्थिव शरीर का दर्शन किया. उसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को कीताडीह दुर्गा पूजा मैदान में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement