रेलवे में 2786 जूनियर इंजीनियर होंगे बहालरेलवे रीक्रूटमेंट बोर्ड, अहमदाबाद ने भर्ती संबंधी अधिसूचना जारी की- अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन परीक्षा से गुजरना होगापदसंख्याजूनियर इंजीनियर1315 सीनियर सेक्शन इंजीनियर1309 डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट0055केमिकल और मेटालर्जीकल असिस्टेंट0081 चीफ डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेेंट0026कुल 2786 आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2015 तकऑनलाइन परीक्षा22 अगस्त से 5 सितंबर के बीचवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे रीक्रूटमेंट बोर्ड (अहमदाबाद) 2786 जूनियर इंजीनियर की बहाली करेगा. इसके लिए अधिसूचना जारी की गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई की रात 11.55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं 22 अगस्त से 5 सितंबर 2015 के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी. सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को एक सौ रुपये परीक्षा शुल्क लगेगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, अल्पसंख्यक, सेवानिवृत्त, नि:शक्त को परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक और इंजीनियरिंग की डिग्रीधारी इसमें आवेदन कर सकेंगे. जूनियर इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और 55 डिपो मैटेरियल सुपरीटेडेंट पद के लिए 18-32 वर्ष उम्र सीमा तय की गयी है. इसी तरह केमिकल व मेटालर्जीकल असिस्टेंट और चीफ डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट के लिए 20-34 वर्ष उम्र सीमा तय की गयी है. इस बहाली के संबंध में विस्तृत जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरआरबीअहमदाबाद.जीओबी डॉट इन पर उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेल की खबर चाईबासा व घाटशिला
रेलवे में 2786 जूनियर इंजीनियर होंगे बहालरेलवे रीक्रूटमेंट बोर्ड, अहमदाबाद ने भर्ती संबंधी अधिसूचना जारी की- अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन परीक्षा से गुजरना होगापदसंख्याजूनियर इंजीनियर1315 सीनियर सेक्शन इंजीनियर1309 डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेंट0055केमिकल और मेटालर्जीकल असिस्टेंट0081 चीफ डिपो मैटेरियल सुपरीटेंडेेंट0026कुल 2786 आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2015 तकऑनलाइन परीक्षा22 अगस्त से 5 सितंबर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement