19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरती कैंप पर गरमी की मार

जमशेदपुरः गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भरती कैंप संपन्न हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही. करीब 200 अभ्यर्थी आये, जिनकी संख्या दोपहर बाद काफी कम हो गयी. इस तरह लगातार दूसरे दिन कैंप करने पर भी नव किसान बायोटेक कंपनी की रिक्तियां पूरी नहीं हो सकीं. दूसरे […]

जमशेदपुरः गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भरती कैंप संपन्न हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही.

करीब 200 अभ्यर्थी आये, जिनकी संख्या दोपहर बाद काफी कम हो गयी. इस तरह लगातार दूसरे दिन कैंप करने पर भी नव किसान बायोटेक कंपनी की रिक्तियां पूरी नहीं हो सकीं. दूसरे दिन तक कंपनी ने कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन किया. वहीं जी 4 एसएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड पद पर 215 नियुक्ति की जानी थी, लेकिन उसे 14 अभ्यर्थी ही मिले. कुल मिला कर दो दिन में तीन कंपनियों ने भरती कैंप लगाया, जिसमें करीब 400 अभ्यर्थियों ने शिरकत की. इन कंपनियों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार 65 अभ्यर्थियों का का चयन किया. इनमें से 30 का चयन जेसीएपी कंपनी ने गुरुवार को ही क्रेन ऑपरेटर पद के लिए किया है. 20 मई को उन्हें इंटरव्यू को बुलाया है.

14 को टीबीएसएस व 16 को सीटीसी का भरती कैंप
अवर प्रादेशिक नियोजनालय में अभी दो भरती कैंप लगेंगे. 14 मई को टाटा बिजनेस सपोर्ट सर्विस द्वारा कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव को 150 पदों पर नियुक्ति की जानी है. उसके बाद 16 मई को सीटीसी इंडिया लिमिटेड भरती कैंप का आयोजन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें