वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को के गुलमोहर स्कूल के पास शुक्रवार को छात्रा से छेड़खानी की गयी. इसकी शिकायत के बाद पुलिस स्कूल गेट पर पहुंची. छात्रा ने पुलिस को आरोपी युवक की बाइक का नंबर दिया. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस का पता चला कि युवक का नाम सी मिश्रा है. वह टेल्को क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक सी मिश्रा छात्रा को स्कूल आने-जाने के क्रम में रास्ते में रोकता था. छात्रा ने कई बार इसका विरोध किया. शुक्रवार को गुलमोहर स्कूल सहित टेल्को पुलिस की टीम ने क्षेत्र के हिलटॉप स्कूल, एलएफएस स्कूल, विद्याभारती चिन्मया विद्यालय के समक्ष भी अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्कूलों के समक्ष अड्डाबाजी हो रही है.पुलिस स्कूलों में चलायेगी अभियान शहर में छेड़खानी के खिलाफ छात्राओं को जागरूक करने तथा छेड़खानी करने वाले युवकों को पकड़वाने में पुलिस से सहयोग लेने के लिए जिला पुलिस की टीम अभियान चलायेगी. सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया है कि पुलिस की एक टीम स्कूलों में जायेगी तथा प्रार्थना के समय 10 मिनट का समय लेकर छात्राओं को छेड़खानी करने वाले युवकों की सूचना 100 नंबर पर देने की बात बतायेगी. इसके अलावा स्कूलों के गेट व नोटिस बोर्ड पर 100 नंबर के बारे में सूचना देने की नोटिस भी चिपकायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
गुलमोहर के पास छात्रा से छोड़खानी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को के गुलमोहर स्कूल के पास शुक्रवार को छात्रा से छेड़खानी की गयी. इसकी शिकायत के बाद पुलिस स्कूल गेट पर पहुंची. छात्रा ने पुलिस को आरोपी युवक की बाइक का नंबर दिया. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस का पता चला कि युवक का नाम सी मिश्रा है. वह टेल्को क्षेत्र का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement